मथुरा22अप्रैल*थाना जमुनापार पुलिस द्वारा पोक्सो एक्ट में वाछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया-*
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा के आदेशानुसार जनपद मथुरा मे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के दिशा निर्देशन एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सूरज प्रकाश शर्मा थाना जमुनापार मथुरा के कुशल नेतृत्व मे उ0नि0 रामऔतार थाना जमुनापार मथुरा मय टीम द्वारा मु0अ0सं0 119/2023 धारा 363/376 भादवि व ¾ पोक्सो एक्ट थाना जमुनापार जिला मथुरा से सम्बन्धित अभियुक्त धर्मपाल पुत्र स्व0 रमनलाल निवासी नाई का नगला थाना रुपवास जिला भरतपुर (राजस्थान) उम्र करीव 28 वर्ष को राया वार्डर दूधाधारी फाटक दिनांक 22.04.23 को समय 09.10 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
धर्मपाल पुत्र स्व0 रमनलाल निवासी नाई का नगला थाना रुपवास जिला भरतपुर (राजस्थान) उम्र करीव 28 वर्ष
*आपराधिक इतिहास-*
मु0अ0सं0 119/2023 धारा 363/376 भादवि व ¾ पोक्सो एक्ट थाना जमुनापार जिला मथुरा
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
प्र0नि0 सूरज प्रकाश शर्मा थाना जमुनापार मथुरा
उ0नि0 रामऔतार थाना जमुनापार मथुरा
का0 626 करन सिह थाना जमुनापार मथुरा
का0 05 विनोद कुमार थाना जमुनापार मथुरा
मथुरा क्राइम रिपोर्टर डॉ अजय वर्मा न्यूज़ चैनल यूपी आज तक से

More Stories
हरियाणा 03दिसंबर 2025, एसकेएम एनसीसी की विस्तारित बैठक का मसौदा कार्यवृत्त*
अयोध्या 3सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबर…
दिल्ली03सितम्बर 25 विश्वविद्यालय का पतन: आरएसएस की ‘निगरानी’ ! लेकिन क्या कीमत चुकानी पड़ेगी?