अब सौंप दिया इस जीवन का सब भार तुम्हारे हाथों में।
आगरा22अप्रैल*351कुंडीय कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का हुआ आयोजन।
टीले वाले हनुमान मंदिर पर हुआ भागवत कथा का आयोजन।
सात दिवसीय भागवत कथा का हुआ आयोजन।
नर सेवा ही नारायण सेवा है भगवान की भक्ति में लीन व्यक्ति अपने समस्त पापों का नाश करके भागवत कथा का श्रवण करें रसपान करें।
थाना सिकंदरा क्षेत्र के कस्बा रुनकता स्थित रेणुका धाम पर टीले वाले हनुमान मंदिर पर सात दिवसीय श्री कृष्ण मद भगवत भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है इसके साथ ही 351 कुंडीय कलश यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों महिला श्रद्धालुओं ने भाग लिया कलश यात्रा कस्बा रुनकता स्थित सड़क वाली माता मंदिर से पैदल चलकर रेणुका धाम स्थित टीले बाबा मंदिर पर पहुंची बड़ी ही धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई इस दौरान पुलिस बल भी मुस्तैद रहा तथा शांति के साथ कलश यात्रा संपन्न कराई गई।
व्यास जी ने बताया कि जहां भागवत कथा का आयोजन होता है वहां गंगा यमुना सरस्वती के साथ-साथ सभी तीर्थ विराजमान हो जाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि
रेणुका धाम स्थित टीले वाले हनुमान मंदिर पर सात दिवसीय भागवत कथा चलेगी सभी भक्त गणों को भागवत कथा सुनने का अवसर प्राप्त होगा भगवान की भक्ति के साथ कथा का श्रवण करें और आनंद उठाएं।
कलयुग मई भागवत कथा सुनने से सभी पापों का नाश होता है तथा भगवान के समीप आते ही भक्तों से मिलन होता है।और सांसारिक दुखों से छुटकारा मिल जाता है बैरागी लोग हर पल भगवान को भजते रहते हैं।
351 कुंडिया कलश यात्रा तथा भागवत कथा में सभी ग्रामवासी व मंदिर कमेटी का सहयोग है 29 तारीख को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा इसके अंतर्गत सभी भक्तगण आमंत्रित हैं।
सी न्यूज़ के लिए ओमवीर चौधरी की खास खबर!!
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*