भागलपुर17अप्रैल*न बेटे के जनाजे में आई, न पति का मरा मुंह देख पाई, आखिर कहां है शाइस्ता?
शाइस्ता पर घोषित है 50,000 का इनाम, अब अतीक के राजपाट की एकमात्र राजदार है शाइस्ता
प्रयागराज। पहले बेटे असद का एनकाउंटर हुआ फिर दूसरे दिन पुलिस की सुरक्षा के बीच पति अतीक और देवर अशरफ की हत्या कर दी गई। लेकिन 50 हजार की इनामी शाइस्ता न तो बेटे असद के जनाजे में शामिल होने आई, न ही पति और देवर का मरा मुंह देख पाई। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि शाइस्ता और अशरफ की पत्नी जैनब कहीं देश से बाहर तो नहीं है।
जानिए कहां है अशरफ की चिट्ठी किस अधिकारी ने दी थी निपटाने की धमकी?
अतीक और अशरफ की हत्या के बाद माना जा रहा था कि शाइस्ता कब्रिस्तान जरूर पहुंचेगी लेकिन पुलिस भीड़ की तरफ ताकती रही, जनाजे में आने वाले लोगों के आधार कार्ड चेक किए गए, नाम की भी एंट्री हुई लेकिन शाइस्ता नाम की कोई भी महिला जनाजे में नहीं पहुंची। ऐसे में पुलिस तो निराश हुई, लेकिन अब यह भी सवाल उठ रहा है कि अंडर ग्राउंड इनामी शाइस्ता अपने पति के राजपाट को सम्हालने और पति और देवर के हत्यारों को सबक सिखाने की तैयारी में तो नहीं जुटी है। क्योंकि अतीक की एकमात्र राजदार शाइस्ता ही बची है, इतनी घटनाओं के बाद वह इंतकाम की आग में वह जरूर झुलस रही होगी, ऐसे में शाइस्ता अब क्या फैसले लेती है इस पर सबकी निगाहें टिकी है।
4 दिन से शाइस्ता के सरेंडर करने की लग रहीं अटकले
माफिया अतीक अहमद के तीसरे बेटे असद के एनकाउंटर के बाद माना जा रहा था कि शाइस्ता परवीन बेटे के जनाजे में शामिल होने जरूर आएगी। लेकिन वह नहीं आई। इसके बाद अतीक अहमद और अशरफ के मर्डर के बाद निश्चित रूप से माना जा रहा था कि शाइस्ता परवीन सरेंडर करके पति को देखने जरूर आएगी, लेकिन वह नहीं आई ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं कि शाइस्ता देश में है या कहीं बाहर है।
जानिए कहां है अशरफ की चिट्ठी किस अधिकारी ने दी थी निपटाने की धमकी?

More Stories
कानपुर नगर16/11/25*प्रचार निदेशालय के लाल बहादुर शास्त्री कृषक सभागार में आयोजित प्रशिक्षण का समापन आज संपन्न हुआ।
New Delhi 16/11/25*NEWS HEADLINES❣️TOP 16 BREAKING NEWS ❣️
लखनऊ 16/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….