मथुरा 15 अप्रैल*थाना जैत पुलिस द्वारा पंजीकृत अभियोग में वांछित/नामित 03 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार, भेजा जेल*
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा* द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर व श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक थाना जैत के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दौराने शान्ति व्यवस्था डियुटी 14 अप्रैल बाबा भीमराव अम्बेडकर जयन्ती शोभायात्रा में अभियुक्तगण द्वारा एक राय होकर पुलिस बल पर ईट पत्थर फेकना, गाली गलौज व धमकी देना, लोक व्यवस्था को अस्त व्यस्त करना, भगदड मच जाना के सम्वन्ध में घटनास्थल ग्राम भरतिया थाना जैत मथुरा से पुलिस बल द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर 03 नफर अभियुक्तगण 1.सूरजभान पुत्र नेत्रपाल ठाकुर निवासी ग्राम भरतिया थाना जैत मथुरा उम्र 55 वर्ष 2. हुकुम सिह पुत्र वीरी सिह निवासी ग्राम भरतिया थाना जैत मथुरा उम्र 24 वर्ष 3.प्रताप पुत्र सूरजपाल निवासी ग्राम भरतिया थाना जैत मथुरा को दिनाँक 14.04.2023 को गिरफ्तार किया गया । उक्त के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 140/23 धारा 147/336/353/504/506 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना जैत मथुरा अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम व पता-*
1. सूरजभान पुत्र नेत्रपाल ठाकुर निवासी ग्राम भरतिया थाना जैत मथुरा उम्र 55 वर्ष
2. हुकुम सिह पुत्र वीरी सिह निवासी ग्राम भरतिया थाना जैत मथुरा उम्र 24 वर्ष
3. प्रताप पुत्र सूरजपाल निवासी ग्राम भरतिया थाना जैत मथुरा
*आपराधिक इतिहास-*
मु0अ0सं0 140/23 धारा 147/336/353/504/506 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना जैत मथुरा
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1.प्रभारी निरीक्षक- अरूण पंवार थाना जैत जनपद मथुरा
2.उ0नि0 श्री शैलेन्द्र शर्मा -थाना जैत जनपद मथुरा
3.उ0नि0 श्री नरेन्द्र सिह थाना जैत जनपद मथुरा
4.हे0का0 1209 ऊदल सिंह – थाना-जैत,जनपद-मथुरा
5.हे0का0 1158 राजेन्द सिह थाना जैत मथुरा
6.हे0का0 1530 कौशल किशोर थाना-जैत,जनपद-मथुरा
7.का0 1143 विवेक कुमार-थाना जैत जनपद मथुरा
मथुरा यूपी आज तक से क्राइम रिपोर्टर डॉक्टर अजय वर्मा की खास खबर

More Stories
सुल्तानपुर 15/11/25*लेखपालों ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन,वेतनमान उन्नयन व स्थानांतरण सूची जारी करने की उठाई मांग*
जयपुर 15/11/25*वार्षिकोत्सव-2025 वार्षिक पुरस्कार वितरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम(प्राइमरी वर्ग)
कानपुर देहात14नवम्बर25**जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 15 नवंबर को तहसील मैथा में संपूर्ण समाधान दिवस का होगा आयोजन*