पंजाब10अप्रैल*सूखे पेड़ों की बोली 12 अप्रैल को
अबोहर, 10 अप्रैल (शर्मा/सोनू): : गांव केराखेड़ा के सरपंच राम कुमार ने बताया कि केराखेड़ा के खेल मैदान, रास्ते व बाबा भुम्मनशाह धर्मशाला सैड के नजदीक 9 सूखे पेड़ जिनमें 2 टाहली, 1 किकर, 6 सफेदे हैं जिनकी बोली 12 अपै्रल को करवाई जायेगी। यह पेड़ सूखे होने के कारण आंधी या बारिश में कभी भी गिर सकते हैं जिससे जानी माली नुक्सान हो सकता है। उन्होंने कहा कि कोई भी इच्छुक व्यक्ति बोली लगा सकता है।
फोटो:8, सरपंच राम कुमार
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
अयोध्या29अक्टूबर25*भ्रम में भटके भक्त : मुहूर्त से 24 घंटे पहले ही शुरू कर दी 14 कोसी परिक्रमा*
कानपुर देहात29अक्टूबर25*जिलाधिकारी की उपस्थिति में खरीफ फसल धान की उत्पादकता का किया गया आकलन*
मथुरा29अक्टूबर25*मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत सभी थानों के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को किया गया जागरूक।*