November 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

चित्रकूट 09 अप्रैल* अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद।

चित्रकूट 09 अप्रैल* अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद।

चित्रकूट 09 अप्रैल* अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद।

 

 

 

संवाददाता – संजय मिश्रा ब्यूरो चीफ़ चित्रकूट की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक

 

 

 

चित्रकूट 09 अप्रैल* जहां पूरे जिले में जिलाधिकारी चित्रकूट द्वारा अतिक्रमण करियों पर लगातार कार्रवाई करके हौसले पस्त किए जा रहे है वहीं अतिक्रमण कारी मुख्यालय शहर के ज्ञानभरती इंटर कालेज मेन रोड और ज्ञान भारती इंटर कालेज के पीछे वाली रोड पर अतिक्रमणकर मेन रोड तक नीव भर मिट्टी डालकर तार से कब्जा कर लिया है जिससे आम आदमी को आने जाने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है अब देखना होगा कि कब मेन रोड पर अतिक्रमण करने वालों पर जिलाधिकारी चित्रकूट का चाबुक चलेगा और आम आदमी को आने जाने में हो रही दिक्कत से निजात मिलेगी।

Taza Khabar