मथुरा 07 अप्रैल* थाना बल्देव पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को जेल भेजा गया।
संवाददाता – डॉक्टर अजय वर्मा की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
मथुरा 07 अप्रैल* थाना बल्देव पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को मय एक अदद अवैध तमंचा .12 बोर मय एक अदद खोखा कारतूस .12 बोर के किया गिरफ्तार, भेजा जेल श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा* के आदेश के अनुपालन में चोरों, लुटेरों व अवैध शस्त्र रखने वालों तथा वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना प्रभारी संजय कुमार त्यागी के कुशल निर्देशन व नेतृत्व में उ0नि0 मुनेन्द्र पाल सिंह चौकी इंचार्ज कस्बा बल्देव मय पुलिस बल के दिनांक 06.04.2023 को छिबरऊ पुलिया के पास से एक अभियुक्त को एक अवैध तमंचा .12 बोर मय एक खोखा कारतूस सहित गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 135/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
अमित उर्फ भोला पुत्र बसन्तलाल नि0 ग्राम अमीरपुर थाना बलदेव जनपद मथुरा उम्र करीब 20 वर्ष
आपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0 135/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बलदेव
बरामदगी
1.एक अदद अवैध तमंचा .12 बोर
2.एक अदद खोखा कारतूस .12 बोर
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–*
1. श्री संजय कुमार त्यागी प्रभारी निरीक्षक थाना बलदेव मथुरा ।
2. उ0नि0 श्री मुनेन्द्र पाल सिंह चौकी प्रभारी कस्बा बल्देव ।
3. उ0नि0 श्री हरिओम त्यागी थाना बलदेव , जनपद मथुरा।
4. का0 1104 सोनेश कुमार थाना बलदेव जनपद मथुरा।
5. का0 1105 सुदीप कुमार थाना बलदेव जनपद मथुरा।
More Stories
मथुरा 29 सितंबर 25* “MISSION SHAKTI” थाना जैत
मथुरा 29 सितंबर 25*“MISSION SHAKTI” थाना बल्देव*
मथुरा 29 सितंबर* 25“MISSION SHAKTI” थाना गोविन्दनगर*