Ram Mandir Ayodhya:31मार्च* राम मंदिर बनाने में हो रहा खास तरह की लकड़ी का इस्तेमाल, जानें- किस राज्य से मंगाई जा रही
Uttar Pradesh News: यूपी के अयोध्या (Ayodhya) में भव्य राम मंदिर (Ram Temple) का निर्माण कार्य चल रहा है. बताया जा रहा है कि दिसंबर 2023 में प्रथम तल बनकर तैयार होगा. भव्य और दिव्य मंदिर (Ram Mandir) में भगवान रामलला जनवरी 2024 में मकर संक्रांति के बाद किसी भी शुभ मुहूर्त में विराजमान होंगे. भगवान राम लला का मंदिर बंसी पहाड़पुर के पत्थरों से बनाया जा रहा है. सैकड़ो वर्षों तक इन पत्थरों की मजबूती रहती है. राम मंदिर को इस तरह से बनाया जा रहा है कि भविष्य में कभी भूकंप भी आए तो भी मंदिर को किसी तरह का नुकसान न पहुंचे. राम मंदिर की ऊंचाई 161 फिट होगी और एयरपोर्ट (Ayodhya Airport) से भी मंदिर का शिखर दिखाई देगा. अयोध्या रेलवे स्टेशन (Ayodhya Railway Station) से भी मंदिर का शिखर दिखाई देगा.
कितनी होगी मंदिर की चौड़ाई और उंचाई
अगर हम पूरे मंदिर की बात करें तो मंदिर तीन मंजिल का होगा. मंजिल की उंचाई 20 फीट होगी, कुल 161 फीट मंदिर की ऊंचाई होगी, 255 फीट मंदिर की चौड़ाई होगी, 350 फीट मंदिर की लंबाई होगी, मंदिर के 392 पिलर होंगे और 330 बीम होंगे. इसके अलावा निचली इमारत में कुल 106 खंबे होंगे. इन सभी को बड़ी मजबूती से बनाया जाएगा. राम मंदिर के किसी भी हिस्से में स्टील का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.
मुख्य द्वार मकराना के सफेद संगमरमर से
भगवान रामलला के मंदिर में जाने के लिए कुल पांच प्रवेश द्वार होंगे. सबसे पहले सिंह द्वार होगा, दूसरा नृत्य मंडल, तीसरा रंग मंडप, चौथा कौली और पांचवा गर्भ ग्रह और परिक्रमा द्वार इसमें शामिल होगा. राम मंदिर में कुल 24 दरवाजे होंगे. इन दरवाजों को महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के बल्लारपुर की श्रेष्ठतम सागौन की लकड़ी से बनाया जाएगा. इसकी चौखट को संगमरमर के पत्थर से तराशा जाएगा. मंदिर का मुख्य द्वार मकराना के सफेद संगमरमर के पत्थर से बनाया जाएगा.
More Stories
कुरुक्षेत्र29सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन नैन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिवर के पहले दिन किसानों की समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन किया l
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर25*कस्बा थाना महावीर चौक स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया
नई दिल्ली29सितम्बर25*मानसून की विदाई में होगी देरी ‘ अक्टूबर के शुरुआत में कई राज्यों में होगी बारिश