रायबरेली 30 मार्च* जिला रायबरेली अंतर्गत थाना खीरों में निकली गयी रामनवमी शोभा यात्रा।
रायबरेली खीरों कस्बा नई बाजार नवरात्रि के शुभ अवसर पर शोभा यात्रा समस्त ग्राम वासियों द्वारा बड़े हर्ष उल्लास के साथ शोभायात्रा निकाली गई। रामनवमी के अवसर पर शोभा यात्रा पैदल शास्त्री नगर नई बाजार खीरू से होकर के रफीक नगर शिवपुर शास्त्री नगर बड़ी बाजार होती हुई विशाल भंडारा पर संपन्न हुई और विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। सहयोगी समस्त ग्रामवासी अवध बिहारी गुप्ता शिवम डीजे प्रेम गुप्ता यीशु गुप्ता दिनेश गुप्ता शिवराम सिंह जिला पंचायत सदस्य उपस्थित व पुलिस प्रशासन थाना क्षेत्र खीरों भी शोभायात्रा के दौरान उपस्थित रहे।शोभायात्रा बड़े ही शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करायी गयी।
*संवादाता*सुनील यादव मीडिया इंचार्ज यूपी आजतक*
More Stories
जम्मू 09मई25: द्रास में भी हैवी सेलिंग शुरू हो गई है।
अयोध्या09मई25*सीएम योगी कल अयोध्या के दौरे पर, अयोध्या धाम स्थित संत गुरु रविदास सत्संग भवन का करेंगे लोकार्पण,
कानपुर देहात 09 मई 25* दिनांक 19 मई 2025 को जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ करेगी बैठक*