चित्रकूट 26 मार्च*थाना राजापुर में ग्राम प्रहरियों को वितरित की गयी साइकिल*
संजय मिश्रा यूपी आज तक वेबसाइट चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट
चित्रकूट आज दिनाँक-26.03.2023 को *पुलिस अधीक्षक जनपद चित्रकूट श्रीमती वृंदा शुक्ला* के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना राजापुर भास्कर मिश्र द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम प्रहरियो (चौकीदारों) को एक-एक नई साइकिल वितरित की गयी । जिसमें थाना क्षेत्र के ग्राम सिरावलमाफी, रीठी, मलवारा, आजादपुरवा विलासपुरवा, हटवारा, रमपुरिया पतेरी, कस्बा राजापुर, अमान के ग्राम प्रहरी मौजूद रहे ।
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।