June 17, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सन्हौला ,भागलपुर 26 मार्च* कार्यवाही के नाम पर सन्हौला राजस्व कार्यालय बंद आम जनता परेशान।

सन्हौला ,भागलपुर 26 मार्च* कार्यवाही के नाम पर सन्हौला राजस्व कार्यालय बंद आम जनता परेशान।

सन्हौला ,भागलपुर 26 मार्च* कार्यवाही के नाम पर सन्हौला राजस्व कार्यालय बंद आम जनता परेशान।

 

रिपोर्ट – शैलेन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक

 

सन्हौला,भागलपुर 26 मार्च* 
कार्यवाही के नाम पर सन्हौला राजस्व कार्यालय बंद आम जनता परेशान
भागलपुर जिले के सन्हौला अंचल कार्यालय का मामला है जहां पूर्व में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें राजस्व कार्यालय में कर्मचारी के जगह दलालों के द्वारा सरकारी कागजात का उलट-पुलट किया जा रहा था ,वहीं कुछ लोगों ने बताया था कि राजस्व कार्यालय में कर्मचारी मौजूद नहीं रहते हैं जिसके वजह से दलाल के द्वारा मोटेशन व रसीद कटाने के नाम पर मोटी रकम वसूला जाता है, जिसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ, वायरल वीडियो के कार्रवाई के नाम पर नतीजा यह निकला कि राजस्व कार्यालय पिछले एक सप्ताह से बंद है जब इसका सूचना पाने के लिए अंचलाधिकारी के पास पत्रकार पहुंचा तो अंचलाधिकारी भी कार्यालय में मौजूद नहीं था अंचल कार्यालय में मौजूद परेशान व्यक्तियों के द्वारा बताया गया कि कई दिनों से अंचल से घूम घूम कर जा रहे हैं मेरा काम नहीं हो पा रहा है, कार्यालय बंद है दूर-दूर से हम लोग आते हैं ,कब तक यह सब चीज सहना पड़ेगा, इस मामले में जब पत्रकार ने अंचलाधिकारी से फोन पर बात किया तो उन्होंने कहा स्पष्टीकरण कर्मचारी से पूछा गया है लेकिन अब तक जवाब नहीं मिला है, अब देखना यह है कि राजस्व कार्यालय कब तक बंद रहेगा और अनुपस्थित कर्मचारी पर कार्रवाई कब तक किया जाएगा।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.