*मथुरा ब्रेकिंग न्यूज़ 24 मार्च 2023
टाईटल – किसानों को मुआवजा दिलाने की उठी मांग भारतीय किसान संघ ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
सम्मान दाता बिजेंदर मीडिया इंचार्ज यूपी आज तक मथुरा की रिपोर्ट
एंकर – भारतीय किसान संघ द्वारा विगत दिनों बारिश के चलते खराब हुई किसानों के फसल के लिए मुआवजे की मांग को लेकर मा ⁰ मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अनुरोध किया है कि सरकार द्वारा तुरंत सभी जिलों में स्थानीय प्रशासन से सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा दिया जाए जिससे कि वह अपने परिवार का पालन पोषण कर सके। बारिश के कारण किसानों का ही नुकसान नहीं हुआ है अपितु कई जगह गरीब तबके के लोगों के मकान भी गिर गए हैं तो तहसील बार उसका भी सर्वे कराकर उक्त लोगों को भी मुआवजा दिया जाए आपको बता दें कि विगत कई दिनों से बेमौसम बारिश ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है ये ही कहीं क्षेत्रों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी देखने को मिली है इसी को मद्देनजर रखते हुए भारतीय किसान संघ के द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर विभिन्न मांग की गई
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।