कौशांबी 24 मार्च*लाभार्थियों को किया गया टूलकिट का वितरण*
*कौशाम्बी* प्रतिनिधि अध्यक्ष, जिला पंचायत जितेन्द्र सोनकर एवं भाजपा जिलाध्यक्षा श्रीमती अनीता त्रिपाठी ने उद्योग विभाग द्वारा आयोजित वित्तीय वर्ष 2022-23 में एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजनान्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त 250 प्रशिक्षणार्थियों को टूलकिट का वितरण किया। इन योजनाओं के माध्यम से लाभार्थी अपना स्वयं का रोजगार अथवा उद्योग स्थापित कर जनपद के विकास में अपनी भूमिका निभा सकतें है उपायुक्त उद्योग एस सिद्दीकी ने योजना के विषय में विस्तार से जानकारी दी तथा कार्यक्रम का संचालन निदेशक, आइफा फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी वस्मी जही नकवी द्वारा किया गया।
More Stories
मथुरा 29 सितंबर 25* “MISSION SHAKTI” थाना महावन*
मथुरा 29 सितंबर 25* “MISSION SHAKTI” थाना नौहझील*
कश्मीर29सितम्बर25**पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आग लोग भड़क गए हैं। यहां हालात पूरी तरह से बेकाबू नजर आ रहे हैं।