नई दिल्ली 23 मार्च*कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी विपक्ष की पार्टियों के साथ, कल 10 बजे, बैठक करेंगे।
Shri Jairam Ramesh addressed the media outside the Congress President house at Raja Ji Marg, New Delhi.
श्री जयराम रमेश ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे जी के घर में करीब 50 सांसद, कांग्रेस स्टियरिंग कमेटी के सदस्य और वरिष्ठ नेता मिले। करीब दो घंटे तक बैठक हुई और ये तय किया गया कि :-
1. हमारे जो विपक्ष के नेता हैं, राज्यसभा में और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी ने विपक्ष की पार्टियों को बुलाया है, कल 10 बजे, उनके साथ बैठक होगी।
2. 11:30 या 12 बजे सारे विपक्ष के सांसद विजय चौक तक चलेंगे, प्रदर्शन करेंगे।
3. दोपहर को हमने सभी विपक्ष की पार्टियों की तरफ से राष्ट्रपति जी से समय मांगा है।
4. कल शाम को कांग्रेस अध्यक्ष, हमारे सारे पीसीसी प्रेसीडेंट और सीएलपी लीडर्स के साथ बैठक होगी, जहाँ राज्यों में जो कार्यक्रम होंगे, उन पर चर्चा होगी।
5. इस मुद्दे को लेकर सोमवार को दिल्ली में और अलग-अलग राज्यों में प्रदर्शन होंगे।
ये सिर्फ एक कानूनी मुद्दा नहीं है, ये एक बहुत गंभीर राजनीतिक मुद्दा भी है, जो हमारे लोकतंत्र के भविष्य से जुड़ा हुआ है। ये मोदी सरकार की प्रतिशोध की राजनीति, धमकी की राजनीति, डराने की राजनीति और उत्पीड़न की राजनीति की एक बड़ी मिसाल है।
इसको हम कानूनी तरीके से भी लड़ेंगे। जो कानून हमें अधिकार देता है, उन अधिकारों का इस्तेमाल हम करेंगे, पर ये एक राजनीतिक मुकाबला भी है, इसका हम सीधा मुकाबला करेंगे, हम पीछे हटेंगे नहीं, हम डरेंगे नहीं, इसे हम बड़ा राजनीतिक मुद्दा भी बनाएंगे।
More Stories
नई दिल्ली28सितम्बर25*आईपीएस 👆रचिता जुयाल का इस्तीफ़ा मंजूर*
नई दिल्ली28सितम्बर25 *यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
मथुरा 28 सितंबर 25*पुलिस मुठभेड़ के दौरान अपराधियों से अवैध हथियार चांदी तथा एक कार बरामद।*