चित्रकूट 21 मार्च*04 वाँछित/वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया*
*पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद चित्रकूट श्रीमती वृंदा शुक्ला के निर्देशन में वाँछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने 04 वाँछित/वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया ।*
*(i). प्रभारी निरीक्षक थाना मऊ राजीव कुमार सिंह* तथा उनकी टीम द्वारा मु0अ0सं0 37/2023 धारा 363,366A,376 भादवि0 व 3/4 पॉक्सो एक्ट के वाँछित अभियुक्त देवीदीन पुत्र कल्लू निवासी ग्राम बेलहा थाना मऊ जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।
*गिरफ्तारी करने वाली टीमः-*
1. प्रभारी निरीक्षक थाना मऊ राजीव कुमार सिंह
2. आरक्षी नागेश कुमार
*(ii). उ0नि0 श्री रमेश सिंह यादव थाना रैपुरा* तथा उनकी टीम द्वारा मु0सं0 216/2019 धारा 147,148,149,452,323,504,506,427 भावि0 के वारण्टी अभियुक्त सुरेन्द्र उर्फ शिवमोहन निवासी गौहाईपुरवा चरदहा थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।
*गिरफ्तारी करने वाली टीमः-*
1. उ0नि0 श्री रमेश सिंह यादव थाना रैपुरा
2. आरक्षी राममूरत मिश्रा
*(iii). चौकी प्रभारी जिला कारागार उ0नि0 श्री श्याम देव सिंह* तथा उनकी टीम द्वारा मु0अ0सं0 91/2023 धारा 364 भादवि0 के वाँछित अभियुक्त अजय द्विवेदी उर्फ छोटू पुत्र बालेन्द्र द्विवेदी निवासीरतौली थाना कोतवाली नगर महोबा जनपद महोबा तथा मु0अ0सं0 167/2023 धारा 294,504,506 भादवि0 के वाँछित अभियुक्त आशीष कुमार वर्मा पुत्र दयाराम वर्मा निवासी कसहाई कर्वी कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।
*गिरफ्तारी करने वाली टीमः-*
1. चौकी प्रभारी जिला कारागार उ0नि0 श्री श्याम देव सिंह
2. आरक्षी शिवपूजन यादव
More Stories
पूर्णिया बिहार 14अगस्त 25* स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पूर्णिया वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं-शहाबुजजमा भारतीय।
पूर्णिया14अगस्त25*जनसुराज पार्टी की ब्लॉक स्तरीय बैठक जिला सचिव की अध्यक्षता में हुई।
पूर्णिया बिहार 14 अगस्त 25*पूर्णिया में “मशाल” कार्यक्रम का सफल समापन, विजेता खिलाड़ियों को मिला सम्मान:–