कानपुर नगर 15 मार्च* कानपुर नगर के के सरसैया घाट पर ऐतिहासिक गंगा मेला का आयोजन ।
कानपुर नगर से सुनील त्रिपाठी की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज तक
कानपुर शहर के सरसैया घाट पर ऐतिहासिक गंगा मेला का आयोजन किया गया । यह आयोजन इतना महत्वपूर्ण इसीलिए होता है क्योंकी यहाँ पर गंगा यमुना की तहजीब दिखती है। विभिन्न संगठनों के लोग यहा अपने अपने कैंप लगाकर मेले मे आने वाले लोगो को अबीर ग़ुलाल लगाकर सबको शुभकामनायें देते है। यहाँ पर सभी संगठनों के पदाधिकारी एक दूसरे के कैंप मे जाकर अबीर ग़ुलाल लगाकर लगाकर होली की शुभकामनायें देते। गंगा मेला का यह पर्व जनता के साथ हर्षोउल्लास के साथ बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है।
More Stories
कानपुर देहात6जुलाई25**देसी स्वाद होटल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म उत्सव के संबंध में एक गोष्ठी का आयोजन संपन्न हुआ*
प्रयागराज6जुलाई25*शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के पांचों मंडल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन आज*
प्रतापगढ़6जुलाई2025*सड़क किनारे लटकते बबूल के पेड़ बने जानलेवा, हादसों का डर*