June 17, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर 14 मार्च *बोट क्लब मे रोमांच और बढ़ा,एक और नई स्पीड बोट बेड़े में शामिल।

कानपुर नगर 14 मार्च *बोट क्लब मे रोमांच और बढ़ा,एक और नई स्पीड बोट बेड़े में शामिल।

कानपुर नगर 14 मार्च *बोट क्लब मे रोमांच और बढ़ा,एक और नई स्पीड बोट बेड़े में शामिल।
—————–‘——————–

कानपुर नगर से सुनील त्रिपाठी की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आजतक

गंगा बैराज मे स्थापित बोट क्लब अब कानपुर को नई पहचान दे रहा है, रोमांचक बोट राइड की सुविधा देने बाला कानपुर बोट क्लब गंगा नदी मे रोमांचक पर्यटन विकसित करने बाला उत्तर प्रदेश मे एकमात्र केंद्र अब कानपुर की शान बन गया है।
देश. मे इस तरह के बोट क्लब, गोवा, मुंबई, चेन्नई, चंडीगढ, भोपाल, कोलकाता जैसे कुछ प्रमुख शहरों मे ही बने हैं।
कानपुर बोट का शुभारंभ बीते दिनों 24 नवंबर को हुआ
बोट क्लब मे रोमांचक बोट राइड के लिए एक मोटर बोट, एक स्पीड मोटर बोट ,2 वाटर स्कूटर शुरू मे उपलब्ध थे,

बोट क्लब के लिए कानपुर मे बढ़ते उत्साहवर्धन को देखते हुए यहा और अधिक बोट की आवश्यकता महसुस की जा रही थी,
इसी को देखते हुए बोट क्लब के अध्यक्ष और अयुक्त कानपुर मंडल डाक्टर राज शेखर जिनके विशेष प्रयासो से बहु प्रतीक्षित बोट क्लब पूर्ण हो सका, की पहल पर पिछले दिनों बोट के बेड़े मे दो और स्पीड बोट शामिल हो चुकी है,
इसी क्रम मे आज एक और 7 सीटर स्पीड मोटर बोट बेड़े मे शामिल हो गई इस बोट पर पहली राइड के रूप मे आयुक्त डाक्टर राजशेखर ने गंगा नदी मे जायजा लिया उनके साथ बोट क्लब के सचिव जल क्रीड़ा नीरज श्रीवास्तव रहे।
राजशेखर ने उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण किया, और मौजूद रोमांच के शौकीनों से उनके उत्साह के लिए जाना
डाक्टर राजशेखर ने बताया की
अब बोट क्लब के बेड़े मे 4 स्पीड बोट, एक जेट स्की, दो वाटर स्कूटर, एक नि बोर्ड और एक मोटर बोट उपलब्ध है
उन्होंने कहा की अब लोगों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा सुरक्षा के लिए पर्याप्त लाइफ जैकेट उपलब्ध है ,तथा कर्मचारी तैनात
सचिव नीरज श्रीवास्तव ने बताया की अगले सप्ताह एक और बेहद रोमांचक बनाना बोट आ रही है।
डाक्टर राजशेखर ने बताया की बोट क्लब मे प्रतिदिन औसत रूप से तीन सौ से चार सौ लोग आ. रहे है, हर आने बाले के लिए रोमांचक बोट राइड मुख्य आकर्षण रहता है, संध्या कालीन गंगा आरती, और लाइट शो के अलंकरण की विहंगम आभा लोगों को आकर्षित कर रही है अभी अवकाश के दिन संख्या मे काफी बढ़ोतरी हो रही है
आने बाले दिनों मे कानपुर बोट क्लब मे और सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा।
उन्होंने ने कहा जल्दी यहां क्याकिंग, केनोइंग और रोइंग जल क्रीड़ा राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिताओं को आयोजित किया जाएगा

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.