January 25, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

चित्रकूट25फरवरी*अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना राजापुर एवं रैपुरा में सुनी फरियादियों की शिकायतें,

चित्रकूट25फरवरी*अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना राजापुर एवं रैपुरा में सुनी फरियादियों की शिकायतें,

चित्रकूट25फरवरी*अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना राजापुर एवं रैपुरा में सुनी फरियादियों की शिकायतें, निस्तारण हेतु सम्बन्धित को दिये निर्देश*

संजय मिश्रा यूपी आज तक वेबसाइट चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट

चित्रकूट जनपद चित्रकूट में आज दिनाँक-25.02.2023 को अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट चक्रपाणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में थाना राजापुर एवं रैपुरा में थाना समाधान दिवस का आय़ोजन किया गया । महोदय द्वारा आए हुए फरियादियों की शिकायतों को सुनकर सम्बन्धित को शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देश दिये गये । भूमि विवाद से सम्बन्धित प्रकरण में राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को मौके जाकर जांचकर निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया गया ।
थाना समाधान दिवस में थाना राजापुर में प्रभारी निरीक्षक थाना राजापुर भास्कर मिश्र, अतिरिक्त निरीक्षक अंजनी कुमार पाण्डेय, चौकी प्रभारी गनीवा जनार्दन प्रताप सिंह, कानूनगो राजापुर अतुल कुमार मिश्रा एवं थाना रैपुरा में उ0नि0 रमेश सिंह यादव राजस्व एवं पुलिस विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे ।

Taza Khabar