चित्रकूट23फरवरी*कर्बी पुलिस ने गुम हुआ 22 वर्षीय युवक को बरामद किया।
निखिल पटेल पुत्र लखपत सिंह उम्र करीब 22 वर्ष निवासी बरवारा थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट दिनाँक-03.01.2023 को घर से लापता हुआ था जिसके सम्बन्ध में दिनाँक-08.02.2023 को गुमशुदगी दर्ज करायी गयी थी तथा दिनाँक 21.02.2023 को थाना कोतवाली कर्वी में मु0अ0सं0 104/2023 धारा 364 भादवि0 विरूद्ध 1. कमल सिंह पुत्र धर्मजीत 2. शनि पुत्र पप्पू डाक्टर निवासीगण बरवारा थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट पंजीकृत किया गया । कोतवाली कर्वी पुलिस के सघन प्रयास से आज दिनाँक-23.02.2023 को निखिल पटेल का शव बरामद कराया है । उच्चाधिकारीगण एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी मय पुलिस बल के घटनास्थल पर मौजूद है । पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
उ0नि0 राधेश्याम थाना कोतवाली कर्वी को उक्त गुमशुदगी सुपुर्द की गयी थी जिनको शिथिलता एवं लापरवाही बरतने एवं उचित विधिक कार्यवाही न करने के कारण निलम्बित किया गया है तथा तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी के विरूद्ध समय पर एफआईआर पंजीकरण न करने पर प्रारम्भिक जांच हेतु आदेशित किया गया है ।

More Stories
मथुरा 2 दिसंबर25*चारधाम मंदिर क्षेत्र में पुनः बसे दुकानदार, रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह की प्रयासों से मिली राहत*
मथुरा 2 दिसंबर 25* एक अभियुक्त एवं एक महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान एवं एक नाजायज चाकू बरामद ।*
मथुरा 2 दिसंबर 25* अवैध धन अर्जित कर खरीदी गयी सेन्ट्रो कार को अन्तर्गत धारा-14(1) गैंग0 एक्ट मे जब्तीकरण कार्यवाही*