औरैया22फरवरी2023*यूपीआजतक न्यूज़ से औरैया की आज की क्राइम रिपोर्ट।
औरैया से अभिषेक पोरवाल की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक
*जनसुनवाई पुलिस मुख्यालय ककोर-* आज दिनांक 22.02.2023 को पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम द्वारा पुलिस मुख्यालय ककोर में आये हुए पीडित फरियादियों की समस्याओं को जनसुनवाई के दौरान विस्तारपूर्वक सुना गया तथा पीडितों को न्याय का भरोसा दिलाते हुए गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से न्यायोचित निस्तारण करने हेतु सर्व-सम्बन्धित अधि0/कर्म0गणों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
*अर्दली रुम थाना दिबियापुर-* आज दिनांक 22.02.2023 को पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम द्वारा थाना दिबियापुर का अर्दली रुम किया गया। जिसमें थाना प्रभारी सहित व समस्त विवेचनाधिकारी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की गई तथा मौजूद पुलिस अधिकारियों को शातिर व वांछित/वारण्टी अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही व शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित कर सुदृण कानून व्यवस्था बनाये रखने के सम्बन्ध में अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
*प्रेसनोट थाना दिबियापुर जनपद औरैया दिनांक -22.02.2023*
*एस0ओ0जी टीम औरैया व थाना दिबियापुर पुलिस ने लूट व टप्पेबाजी करने वाले अर्न्तजनपदीय गिरोह का भण्डाफोड़ करते हुए 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से 4570/- रुपये, एक अदद एन्ड्रॉयड मोबाइल विवो कम्पनी व एक अदद सेमसंग कीपेड मोबाइल व घटना में प्रयुक्त एक अदद काली बजाज पल्सर मोटर साइकिल UP77AH4989 बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की ।*
*घटना का संक्षिप्त विवरण-* पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी सदर श्री प्रदीप कुमार के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी दिबियापुर श्री भोला प्रसाद रस्तोगी के नेतृत्व में थाना दिबियापुर पुलिस टीम व एस0ओ0जी0 टीम औरैया द्वारा सयुक्त रूप से बड़ी कार्यवाही करते हुये दिनांक 22.02.2023 को गस्त/चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मु0अ0सं0 93/23 धारा 420/406 ipc से संबन्धित अभियुक्तगण कम्प्रेशर बम्बा कैनाल रोड पर खड़े है जो किसी संगीन अपराध करने की योजना बना रहे है मुखबिर की इस सूचना पर पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक घेराबंदी कर एकबारगी दविश देते हुए 03 अभियुक्तगण 1. सलमान अली पुत्र रज्जब अली निवासी ग्राम मझगवां थाना डेरापुर जनपद कानपुर देहात 2.शाहरुख अली उर्फ शारुख पुत्र छोटे अली निवासी ग्राम खजुर्रा थाना डेरापुर जनपद कानपुर देहात 3. सुरेश कुमार पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम नौरंगाबाद थाना रूरा जनपद कानपुर देहात को गिरफ्तार कर कब्जे से 4570/- रुपये, एक अदद एन्ड्रॉयड मोबाइल विवो कम्पनी व एक अदद सेमसंग कीपेड मोबाइल व घटना में प्रयुक्त एक अदद काली बजाज पल्सर मोटर साइकिल UP77AH4989 बरामद किया तथा भागने में दो व्यक्ति सफल रहे । बरामदगी के संबन्ध मे 411 IPC की बढ़ोतरी की गयी है । तथा पुलिस द्वारा मोटर साइकिल अर्न्तगत धारा 207 MV ACT तहत सीज किया गया । पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
*पूछताछ का विवरण-* पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगणों से पूछताछ करने पर बताया कि हमलोग सूनसान जगहो पर भोलेभाले राह चलते लोगो से टप्पेबाजी कर गहने व रूपये छल करके ठगी करते है पुलिस द्वारा अत्यधिक कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तो ने बताया कि थाना कोतवाली औरैया में करमपुर पुल के पास से मोटर साइकिल सवार महिला से पर्स छीनकर भागे थे जिसमें सोने चादी के आभूषण मिले थे जिस पर थाना कोतवाली औरैया में मु0अ0सं0 1100/22 धारा 392/411 IPC का अभियोग पंजीकृत है तथा दूसरी घटना चिरूहुली पुल के नीचे महिला से सोने चादी के आभूषण व कुछ नगदी रूपये लेकर भागे थे जिसपर मु0अ0सं0 146/23 धारा 392/411 IPC का अभियोग पंजीकृत है जो लूट व ठगी करने में प्राप्त रूपये व सोने चादी के आभूषणों को हमलोग आपस में बांट लेते है आज हमलोग लूट की योजना बना रहे थे कि आप लोगो ने हमें पकड़ लिया।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*
1. सलमान अली पुत्र रज्जब अली निवासी ग्राम मझगवां थाना डेरापुर जनपद कानपुर देहात
2. शाहरुख अली उर्फ शारुख पुत्र छोटे अली निवासी ग्राम खजुर्रा थाना डेरापुर जनपद कानपुर देहात
3.सुरेश कुमार पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम नौरंगाबाद थाना रूरा जनपद कानपुर देहात
*भागे हुये अभियुक्तों का विवरण-*
1. बब्लू उर्फ मासूम रजा
2. हुसैन निवासीगण निवासीगण मठियामऊ थाना रूरा जनपद कानपुर देहात
*आपराधिक इतिहास-*
मु0अ0सं0 93/23 धारा 420/406/411 ipc थाना दिबियापुर
मु0अ0सं0 1100/22 धारा 392 IPC थाना कोतवाली औरैया
मु0अ0सं0 146/23 धारा 392 IPC थाना कोतवाली औरैया
आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*बरामदगी-*
1. 4570/- रुपये,
2. एक अदद एन्ड्रॉयड मोबाइल विवो कम्पनी
3. एक अदद सेमसंग कीपेड मोबाइल
4. घटना में प्रयुक्त एक अदद काली बजाज पल्सर मोटर साइकिल UP77AH4989
*गिरफ्तार करने वाली दिबियापुर औरैया पुलिस टीम/एस0ओ0जी0 टीम औरैया-*
*प्रथम टीम-* एस0ओ0जी0 प्रभारी प्रवीन कुमार, हे0कां0 सिद्धार्थ शुक्ला, हे0कां0 गोविन्द, हे0कां0 सर्वेश, हे0कां0 हिमांशू, कां0 दीपक कुमार, कां0 धर्मेन्द्र कुमार, कां0 सुबोध कुमार, कां0 आकाश सिंह, कां0 ललित कुमार, कां0 विजयकान्त, कां0 सुभाष।
*द्वितीय टीम-*
1. उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार मय पुलिस टीम थाना दिबियापुर
*वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार थाना बिधूना–* उ0नि0 मुकेश कुमार मय हमराही थाना बिधूना द्वारा वाँछित अभियुक्त वांछित धर्माराम पुत्र नाथूराम निवासी वार्ड नं0- 15 थाना थावला जिला नागौर राजस्थान को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया गया । अभियुक्त मुकदमा अपराध संख्या मु0अ0सं0 60/23 धारा 363/366/376 भादवि व ¾ पाक्सो एक्ट मे वाँछित था।

More Stories
पूर्णिया28अक्टूबर25*2025 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अररिया के जोकीहाट में पीके की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब
अयोध्या28अक्टूबर25*छठ पूजा पर रूदौली विधायक रामचंद्र यादव श्रद्धालुओं के बीच पहुँचे
मथुरा 28 अक्टूबर 25 *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत महिला थाना,थाना बलदेव एवं थाना महावन में महिलाओं को किया गया जागरूक*