लखनऊ20फरवरी*रसूखदार से मिलकर विवेचक पुलिस ने मर्डर को कोर्ट में बताया आत्महत्या।
मृतक शैलेन्द्र उर्फ शालू की माँ ने बताया कि, पुलिस द्वारादो बार विवेचना कर लीपापोती कर एफआर लगाने से क्षुब्ध होकर पुनः न्यायालय की शरण में पुनः अर्जी दी जिस पर माननीय न्यायालय ने पूण विवेचना के आदेश जारी कर हत्या से सम्बंधित तथ्यों के आधार पर विवेचना प्रस्तुत करने को कहा है।
पीड़ित माँ ने बताया कि दिनांक 27 मई 2019 को मेरे पुत्र शैलेंद्र जो कि बीटेक का छात्र था। फैजुल्लागंज लखनऊ की कुकरेल पुल के पास लखनऊ में एक पेड़ से लटका करके उसकी हत्या कर दी गई थी । संबंधित पुलिस द्वारा दोषियों को बचाते हुए मुकदमे की लीपापोती कर दी है जबकि मैंने पुत्र की हत्या का नाम दर्ज प्रार्थना पत्र दिया था परन्तु पुलिस द्वारा दो बार विवेचना की गई और दोनों बार भी सुविधा शुल्क के आधार पर रसूखदार लोगों के चलते दोषियों को बचाते हुए एफआर लगा दी गई । मैंने कोर्ट द्वारा पुनः सुनवाई हेतु मांग की , विवेचना के आदेश दिए गए हैं किंतु संबंधित स्थानीय पुलिस से मुझे न्याय मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। मैं चाहती हूं कि मेरे पुत्र की हत्या की जांच एक निष्पक्ष एजेंसी द्वारा एवं मोबाइलों के कॉल डिटेल तथा हत्या से सम्बंधित स्थान का वीडियो फुटेज आदि सभी साक्ष्य जुटाकर निष्पक्ष जांच की जाएं ताकि मुझे न्याय मिल सके।
लखनऊ से रामपाल सिंह यादव की रिपोर्ट यूपीआजतक

More Stories
कानपुर देहात28अक्टूबर25*जनसुनवाई में एसपी व एएसपी ने फरियादियों की फरियाद सुन दिए निस्तारण के निर्देश।
नई दिल्ली28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
जयपुर28अक्टूबर25*श्रमिकों से भरी बस के हाईटेंशन लाइन छूने से आग लगने से 2 व्यक्तियों की मृत्यु एवं कई घायल