औरैया20फरवरी*प्रधानमंत्री के सचिव भारत के पिता डॉक्टर हरदास सिंह लोधी की श्रद्धांजलि सभा दतिया रामनगर एमपी में हुई।
प्रधानमंत्री के सचिव भारत के पिता डॉक्टर हरदास सिंह लोधी की श्रद्धांजलि सभा दतिया रामनगर एमपी में हुई प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेंद्र मोदी के विशेष सचिव नरेंद्र बहादुर सिंह के पिता केंद्रीय भंडारण निगम भारत सरकार निदेशक अनुपमा सिंह लोधी के ससुर की श्रद्धांजलि सभा दतिया रामनगर कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम में औरैया जनपद की टीम अजीत सिंह लक्ष जिला योगाचार्य अनिल राजपूत पत्रकार प्रदेश सचिव अखिल भारतीय लोधी राजपूत महासभा उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजीत राजपूत उत्तम राजपूत जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय लोधी महासभा भूपेंद्र सिंह प्रदेश अध्यक्ष शिवम सिंह अहिबारन सिंह विश्वनाथ सिंह अकल सिंह जी मिथिलेश मुन्नी देवी ने भी प्रतिभाग किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रतिभाग करने वाले केंद्रीय मंत्री भारत सरकार बी एल वर्मा अमरपाल कमिश्नर जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी दादा कीवी वर्मा राठआचार्य प्रदेश अध्यक्ष केसी लोधी सहित देश के तमाम राजनीतिक सांसद विधायक एवं समाजसेवी अधिकारीगण उपस्थित रहे

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*