कानपुर13फरवरी2023*पालतू पागल कुत्ते के हमला करने से लोगों का बना जान का खतरा*
कानपुर कमिश्नर थाना पनकी चौकी रतनपुर क्षेत्र में एक कुत्ते के हमला करने व काटने से क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त है। लोग अपने बच्चों को घर के बाहर खेलने के लिए नहीं भेज पा रहे हैं जब इस शिकायत के लिए कुत्ते के मालिक संदीप सिंह से बताई गई तो उन्होंने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि हमने कुत्ते को अपने घर से भगा दिया क्षेत्रीय लोगों के लिए आतंक का पर्याय बना कुत्ता चौकी जाकर दी तहरीर पुलिस से लगाई गुहार की बचाएं हमारे मोहल्ले वालों की कुत्ते से बचाए जान
मामला है। रतनपुर क्षेत्र नीम चौराहे के एक मोहल्ले के पास का आबादी बहुल क्षेत्र में एक कुत्ते ने कई लोगों को बुरी तरह से जख्मी करके काटा जिसमें महिलाएं बच्चे भी शामिल हैं घरों में पालतू पशुओं को भी बराबर काट रहा है जिससे भय का माहौल पूरे मोहल्ले में व्याप्त है लोग डरे सहमे अपने घरों से नहीं निकल रहें हैं ।
इस मामले में संवाददाता द्वारा भारतीय जीवजन्तु कल्याण बोर्ड भारत सरकार की मानद प्रतिनिधि HAWR पूनम पांडे से बात हुई तो उन्होंने बताया ऐसे मामले में पालतू पशु के मालिक पर पशुक्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा लिखा कर जुर्माना और सजा का प्रावधान है। मामले की शिकायत पर कार्रवाई कराई जाएगी। अब तक कुत्ते द्वारा हमला कर लगभग आधा दर्जन लोगों को काट चुका है जिनका नाम रघुनाथ गुप्ता, राजा, खेमसिंह, आकाश आदि लोग हैं

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।