December 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा11फरवरी2023*मथुरा सरसों के खेत में मिला अधजला युवक का शव।

मथुरा11फरवरी2023*मथुरा सरसों के खेत में मिला अधजला युवक का शव।

मथुरा11फरवरी2023*मथुरा सरसों के खेत में मिला अधजला युवक का शव।

संवाददाता मुकेश कुमार धनगर यूपी आजतक

एंकर,,मथुरा के थाना जैत इलाके में आज उस समय सनसनी फ़ैल गई जब सरसो के खेत में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़े होने की जानकारी पुलिस को मिली जिसके जानकारी पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है वहीं मृतक की पहचान कराए जाने की कोशिश की जा रही है ।

आपको बता दें की थाना जैत इलाके में आज सुबह सरसो के खेत में एक तीस वर्षीय व्यक्ति का शव पढ़ा हुआ जैसे ही स्थानीय लोगो। ने देखा तो उनके हड़कंप मच गया जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वार पुलिस को दी गई तो मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ एसपी सिटी एमपी सिंह भी पहुंच गए जिन्होंने घटना स्थल का मुआयना करते हुए पूरे मामले की जांच शुरू करने के आदेश दिए है और घटना को जानकारी देते हुए बताया है की यहां अज्ञात व्यक्ति का शव पढ़ा हुआ मिला है जिसकी पहचान नहीं हुई है और प्रथम जांच में यही लगता है की ये हत्या के वाद शव यहां फैंका है जबकि इसकी पहचान छुपाने के लिए कोई ज्वलन शील पदार्थ इसके चहरे पर डाला है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा ।

वाइट,,एमपी सिंह एसपी सिटी ।

Taza Khabar