औरैया10फरवरी*4वर्षीय भटकी हुई बच्ची को अजीतमल पुलिस ने मां बाप से मिलाया।
*आज दिनांक 10.02.2023 को समय करीब 3:00 बजे थाना अजीतमल पुलिस को एक 4 वर्षीय बच्ची, जो अपने माता पिता के साथ अजीतमल एक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आई थी, जहाँ से वह भटक कर चौराहे पर आ गई थी। जिसे थाना पुलिस द्वारा थाना हाजा पर लाया गया तथा बच्ची के परिजनों की तलाश के लिए लाउड-हेलर से क्षेत्र में अनाउंसमेंट कराया गया व बच्चे के परिजनों को तलाश कर उन्हें थाने लाकर बच्ची को उसकी मां आरती व पिता विकास निवासी तकिया तिराहा जनपद इटावा को सकुशल सुपुर्द किया गया परिवारीजन अपनी पुत्री को पाकर अत्यन्त प्रसन्न हुए तथा पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की।*

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*