नई दिल्ली10फरवरी*केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी ने नागौर के खिंवसर फोर्ट में अर्जुन भल्ला संग रचाई शादी
नई दिल्ली: : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani Daughter Marriage)और जुबिन ईरानी की बेटी शैनेले ने शुक्रवार को नागौर जिले के प्रसिद्ध खिंवसर किला होटल में अर्जुन भल्ला से शादी की. शादी की रस्में परिवार के करीबी सदस्यों और दोस्तों की मौजूदगी में हेरिटेज प्रॉपर्टी में शुरू हुई. शादी के लिए 15वीं सदी के किले को होटल में तब्दील कर दिया गया था. किले को पतंगों और अन्य सामान से खूबसूरती से सजाया गया.
इमरान अली न्यूज़ यूपी आज तक ✍🏻
More Stories
जबलपुर29सितम्बर25*मंत्री प्रहलाद पटेल की मां का निधन: 89 साल की आयु में ली अंतिम सांस
बाराबंकी29सितम्बर25*कक्षा 10 A की छात्रा आर्या शुक्ला को एक दिन के लिए प्रधानाचार्या बनाया गया।
कर्नाटक29सितम्बर25*दिल्ली ऐतिहासिक विरोध के लिए तैयार: कर्नाटक के घुमंतू अनुसूचित जाति समुदायों ने आरक्षण न्याय की मांग की,