*कार्यालय- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर नगर।*
कानपुर नगर05फरवरी*दिनांक 11 फरवरी 2023 को आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत*
अपर जिला सत्र न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर नगर *श्रीमती शुभी गुप्ता* द्वारा बताया गया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुपालन में दिनांक- 8 फरवरी 2023 से 10 फरवरी 2023 तक विशेष लोक अदालत एवं दिनांक 11 फरवरी 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उक्त विशेष लोक अदालत में पैंटी ऑफेंसेस एवं राष्ट्रीय लोक अदालत में *माननीय जनपद न्यायाधीश श्री संदीप जैन* की अध्यक्षता में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण सुलह- समझौता के आधार पर किया जाएगा जिसमें मोटर दुर्घटना’ परिवारिक वाद’ कमर्शियल कोर्ट से संबंधित वादों, विद्युत शमनीय वादों एवं प्री-लिटिगेशन स्तर पर बैंकों के ऋण संबंधित वादों का भी निस्तारण किया जाएगा।
मोटर दुर्घटना मे लगे वादों के अधिक से अधिक वादों के निस्तारण के सम्बंध में जनपद कानपुर नगर के समस्त बीमा कम्पनी के पदाधिकारी /लीगल एडवाइजर के साथ बैठक की गई, जिसमे मोटर दुघर्टना दावा अधिकरण के सम्बंधित पीठासीन अधिकारिगण भी उपस्थित रहें, ताकी आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सके।
More Stories
सागर28जुलाई25*विधानसभा में पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने पद्मश्री स्व. रामसहाय पांडे को श्रद्धांजलि दी*
लखनऊ28जुलाई25*आगामी पीएम भ्रमण कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री ने की बैठक।
लखनऊ28जुलाई25*पंचायत चुनाव से पहले होगा नगरीय सीमाओं का विस्तार।