औरैया02फरवरी2023*औरैया जनपद में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही।
औरैया जनपद में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहा दिनदहाड़े हो रही है महिलाओं के साथ लूट व टप्पेबाजी पुलिस की निष्क्रियता के चलते लोगों में खौफ अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के जाजपुर गांव के पास गुरुवार को दिनदहाड़े दो बाइक सवारों ने एक महिला के साथ की टप्पे बाजी ग्राम सिकरोड़ी निवासी राखी देवी पुत्री शुगर सिंह साथ टप्पेबाजो ने कान के वाले, मंगल सूत्र, अंगूठी, मोबाइल, तथा 100 रुपए रास्ते में दो बाइक सवारों ने उतारकर लिए तथा तीन लाख रुपए देने के बहाने लेकर फरार हो गए

More Stories
अयोध्या29अक्टूबर25*सरदार पटेल पदयात्रा से देश में एकता और अखंडता का संकल्प : रामचन्द्र यादव
मेरठ29अक्टूबर25*व्यापारियों की हुई जीत,अब नही चलेगा सेंट्रल मार्केट पर बाबा का बुलडोजर।
बाँदा29अक्टूबर25*विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के सम्बन्ध में बैठक हुई