भदोही31जनवरी*डीएम व पुलिस अधीक्षक द्वारा महामहिम को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत करते हुए शिष्टाचार भेंटवार्ता की
*आज दिनांक 31.01.2023 को मा0 राज्यपाल अरुणाचल प्रदेश, ब्रिगेडियर डॉ0 बीडी मिश्रा जी के अपने पैतृक आवास कठौता, गोपीगंज आगमन/भ्रमण कार्यक्रम के दौरान श्री गौरांग राठी जिलाधिकारी भदोही व डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा महामहिम को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत करते हुए शिष्टाचार भेंटवार्ता किया गया। सलामी गार्द द्वारा महामहिम को ‘गार्ड आफ ऑनर’ की सलामी दी गई। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी ज्ञानपुर, क्षेत्राधिकारी कार्यालय, क्षेत्राधिकारी भदोही, अन्य अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण व आमजन भी उपस्थित रहे।*
यू पी आजतक से
योगेश त्रिपाठी ब्यूरो चीफ भदोही

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*