October 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मेरठ31जनवरी2023*शूटिंग चैम्पियनशिप में यश सीओसी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया

मेरठ31जनवरी2023*शूटिंग चैम्पियनशिप में यश सीओसी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया

मेरठ31जनवरी2023*शूटिंग चैम्पियनशिप में यश सीओसी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया
बिनौली।
जनपद मेरठ बिटावदा गांव में हुई तीसरी स्वर्गीय हरिया सहरावत मैमोरियल शूटिंग चैम्पियनशिप में बिनौली की आचार्य द्रोण शूटिंग एशोसिएशन के होनहार शूटर यश तोमर ने रजत पदक जीतकर चैम्पियन ऑफ चैम्पियन मुकाबले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
कोच सचिन कौशिक ने बताया कि 27 से 30 जनवरी तक चली इस चैम्पियनशिप में शूटर यश तोमर ने
दस मीटर एयर पिस्टल जूनियर मेन स्पर्धा में 600 में से 572 अंक प्राप्त कर रजत पदक जीता और सीओसी मुकाबले में तीसरा स्थान प्राप्त किया। मंगलवार को रेंज पर पदक विजेता शूटर का स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रधान उपेंद्र धामा, सुधांशू जैन, नीटू जैन, राजीव गोस्वामी, ऋषभ जैन आदि उपस्थित रहे।
फोटो परिचय।
बिनौली की आचार्य द्रोण शूटिंग रेंज पर पदक विजेता शूटर को पुरस्कृत करते हुए।

Taza Khabar