कानपुर27जनवरी*विभिन्न महत्वपूर्ण आवश्यकताओं और सुविधाओं की पूर्ति के लिए कानपुर को स्पोर्ट्स सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है।
जैसा कि जानते है कि कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा कानपुर शहर के निवासियों और खेल प्रेमियों को प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर नई बुलन्दियों को छूने और उन्हें स्थानीय स्तर पर खेल जगत से जुड़ी विभिन्न महत्वपूर्ण आवश्यकताओं और सुविधाओं की पूर्ति के लिए कानपुर को स्पोर्ट्स सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है।
वर्तमान में, कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडियम क्रिकेट के साथ ही बैडमिंटन, टेबल टेनिस, बास्केट बॉल, हॉकी और जिम जैसी कई अन्य खेल सुविधाओं की भी मेजबानी कर रहा है। इसके साथ ही अब बृजेन्द्र स्वरूप पार्क के समीप स्थित “द स्पोर्ट्स हब” (टी0एस0एच0) को भी आमजनस और खेल प्रेमियों के लिए मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा खोला जा चुका है।
इसी दिशा में स्वीमिंग के क्षेत्र खिलाड़ियों और आम जनमानस की बढ़ती मांग के दृष्टिगत कानपुर स्मार्ट सिटी लि0 द्वारा *नानाराव पार्क फूलबाग में स्थित तरण ताल* (जिसका निर्माण वर्ष 1968 में उस समय की नगर महापालिका द्वारा कराया कराया गया था) का लाभ आम जनमानस एवं स्वीमिंग से जुड़े खिलाड़ियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से धनराशि रु 13.71 करोड़ की लागत से इसका जीर्णोधार और आधुनिकीकरण कराया जा रहा है।
यह उस समय कानपुर की एक पहचान के रूप में अपनी तरह का पहला तरण ताल था, जिसमें सभी आयु वर्ग के लोग व स्वीमर्स स्वीमिंग प्रैक्टिस करते थे, जो विगत कई वर्षों से सुचारू संचालन एवं रख-रखाव नहीं हो पाने और इसके वाटर फिल्ट्रेशन प्लांट के अत्यधिक पुराना हो जाने के कारण बन्द पड़ा हुआ था।
आज आयुक्त/अध्यक्ष, कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी, कानपुर स्मार्ट सिटी लि0 और टीम के साथ “रीडेवलेपमेंट एवं मॉर्डेनाइजेशन ऑफ स्वीमिंग पूल” के तहत नानाराव पार्क स्थित स्वीमिंग पूल का दौरा किया तथा कार्य प्रगति की समीक्षा की।
*इस परियोजना की कुछ मुख्य विशेषताएं इस प्रकार हैं-*
1) यह तरणताल को पूर्णतयाः कवर्ड होगा तथा साल के 8 माह इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा।
2) अंतर्राष्ट्रीय स्वीमिंग फेडरेशन “फिना” के नॉम्स के अनुसार इसे हर आयु वर्ग के लिए एक सुरक्षित स्वीमिंग पूल की तरह उपयोग में लाया जायेगा।
3) यह तरण ताल 50×18 मी0 का होगा, जोकि ओलम्पिक के मानकों के अनुसार होगा। इसमें एक समय में 6 तैराकों द्वारा स्वीमिंग की जा सकेगी।
4) इस तरण ताल में राज्य एवं राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजना किया जा सकेगा एवं खिलाड़ियों द्वारा इसमें अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता हेतु प्रैक्टिस का लाभ भी प्राप्त किया जा सकेगा।
5) इस तरण ताल में प्रतियोगिता स्तर के सभी अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के उपकरण लगाये जायेंगे।
6) इस तरण ताल की ह्यूमिडिटी कन्ट्रोल के लिए रूफ वेन्टिलेटर का उपयोग किया जायेगा।
7) इस ताल में पर्याप्त एनर्जी एफिशिन्ट लाइटिंग की व्यवस्था होगी, जिससे लाभार्थी देर शाम तक इसका लाभ उठा सकेंगे।
8) इस परियोजना में छोटे आयु के बच्चों के आकर्षण एवं मनोरंजन के लिए एक अतिरिक्त “स्प्लैश पूल एवं रेन फारेस्ट शॉवर”/“बेबी पूल” की भी सुविधा होगी।
9) इसमें एक ओपन कैफे की भी व्यवस्था होगी।
10) यह परिसर सी0सी0टी0वी0 एवं वाई0फाई0 से लेस होगा।
11) इसमें लॉन्ज म्यूजिक की भी व्यवस्था होगी।
12) इस तरण ताल में पुरूषों एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग चेंजिंग रूम होगा, जो अत्याधुनिक एवं लेटेस्ट सामग्री से निर्मित होगा।
13) इस तरण ताल के मानकों के कन्सलटेंसी के लिए स्पोटर्स अथारिटी ऑफ इण्डिया (SAI) से आवश्यक सुझाव प्राप्त कर ही इसे निर्मित किया जा रहा है।
*आयुक्त द्वारा दिये गये महत्वपूर्ण निर्देश इस प्रकार हैः-*
अ- इस परियोजना को स्पेशल कैटिगिरी प्रोजेक्ट (SCP) में रखा गया है, परन्तु कतिपय कारणों से प्रोजेक्ट अपनी तय समय सीमा अनुसार 2 माह विलम्ब से तैयार हो रहा है। वर्तमान में इस परियोजना की भौतिक प्रगति 80 प्रतिशत है तथा माह मार्च 2023 तक इसे पूर्ण रूप में तैयार कर लिया जायेगा।
ब- आयुक्त ने नगर आयुक्त/मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्मार्ट सिटी को इस बिल्डिंग के आपरेशन एवं मेन्टीनेंस (O & M) हेतु आगामी एक सप्ताह में कार्य योजना तैयार विचार-विमर्श करने को कहा, ताकि समयान्तर्गत आम जनमानस को एक बेहतर, गुणवत्तापूर्ण और विश्वस्तरीय स्वीमिंग पूल की सुविधा प्राप्त हो सके।
स- स्वीमिंग पूल के अन्त में 50मी लम्बी और 25 मी चौड़ी भूमि रिक्त पड़ी हुई है, जिसे बच्चों के लिए फन जोन/एडवांस स्पोर्ट्स के रूप में विकसित किया जा सकता है। इस पर आयुक्त ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को इस माह के अन्त तक ड्राइंग/डिजाइन तैयार कर आयुक्त से वार्ता करने को कहा।
द- इस परियोजना को ग्रीन बिल्डिंग के रूप में तैयार किया जा रहा है, जिसमें बड़े सोलार सिस्टम, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट/वाटर रिसाइकिल सुविधा के साथ ग्रीन बिल्डिंग हेतु आवश्यक समस्त मानकों का पालन किया जा रहा है। आयुक्त ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को समस्त मानकों का ध्यान रखते हुए इसे तैयार कराने तथा ग्रीन बिल्डिंग के रूप में प्रमाणिकता के लिए आवेदन करने को कहा।
य- आयुक्त ने नानाराव पार्क के प्रवेश द्वार से स्वीमिंग पूल तक के मार्ग को विकसित करने और मार्ग की पहचान हेतु जगह जगह प्रतीक चिन्ह/साइनेजेज लगाने को कहा।
र- इस तरणताल के प्रवेश द्वार से पूर्व बायी ओर एक छोटा ओपन ग्राउण्ड हैं, जहां कभी कभी योगा सेशन आयोजित किया जाता है। इस जगह पर योग से जुड़ी महत्वपूर्ण प्रतीकों, मुद्राओं एवं निर्देशों इत्यादि को प्रदर्शित कर इसे योगा सेन्टर के रूप में विकसित किया जा सकता है। इसके लिए नगर आयुक्त/मुख्य कार्यकारी अधिकारी को इसका परीक्षण कर आगामी 15 दिनों में ड्राइंग/डिजाइन तैयार कर कार्ययोजना बनाते हुए प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा।
ल- इस परियोजना से अधिक से अधिक खिलाड़ियों को उनकी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त हो और इसमें ज्यादा से ज्यादा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा सके, इसके लिए आयुक्त ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी, कानपुर स्मार्ट सिटी को स्वीमिंग के क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न एसोसिएशन्स, इस्टीट्यूशन्स इत्यादि से सम्पर्क कर उन्हें अवगत कराते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं हेतु आमन्त्रित करने को कहा।
व- उपरोक्त के क्रम में नगर आयुक्त/मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आगामी 2 माह (मार्च 2023) के अन्त तक सभी अवशेष कार्य पूर्ण करा लें, ताकि अप्रैल माह से आम जनमानस के लिए इस तरणताल का शुभारम्भ किया जा सके।
*धन्यवाद*
*डा0 राज शेखर,*
*आयुक्त/अध्यक्ष, कानपुर स्मार्ट सिटी लि0।*
*……………………………….*

More Stories
अयोध्या27अक्टूबर25*25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित अयोध्या दौरे को लेकर तैयारियों में तेजी आई।
दिल्ली27अक्टूबर25* चुनाव आयोग ने SIR को लेकर बड़ा एलान किया है
नई दिल्ली27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें⤵️