औरैया27जनवरी*07 फरवरी को श्रद्धाजलि सभा एवं संल्कप दिवस का होगा आयोजन -: सतेन्द्र सेंगर
औरैया, अजीतमल के ब्लाक परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस का में सतेन्द्र सेंगर “संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष” मीडिया अधिकार मंच भारत ने बताया हैकि औरैया जिला के अजीतमल क्षेत्र के अनंतराम मुहारी में भरेह राज्य के राजा रूप सिंह सेंगर के नेतत्त्व में 07 फरवरी सन 1858 में अंग्रेजो से लड़ाई लड़ते हुये करीब 131 क्षेत्रीय ग्रामीण लोग शहीद हो गये थे, उन शहीद पूर्वजों की सहादत को यादगार एवं ऐतिहासिक बनाये जाने हेतु 07 फरवरी 2023 दिन मंगलवार को मुहारी के समीप शहीदों की श्रद्धाजलि सभाएवं संकल्प दिवस मनाया जायेगा जिसमें उत्तर प्रदेश के गृह राज्य मंत्रियों सहित बिधायक सांसदों अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों सहित समाज सेवी संगठनों के जिम्मेदारों को आमंत्रित किया गया है

More Stories
अयोध्या27अक्टूबर25*25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित अयोध्या दौरे को लेकर तैयारियों में तेजी आई।
दिल्ली27अक्टूबर25* चुनाव आयोग ने SIR को लेकर बड़ा एलान किया है
नई दिल्ली27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें⤵️