October 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर26जनवरी*74 वां गणतंत्र दिवस माननीय पूर्व विधायक सतीश कुमार निगम जी ने ध्वजारोहण किया

कानपुर26जनवरी*74 वां गणतंत्र दिवस माननीय पूर्व विधायक सतीश कुमार निगम जी ने ध्वजारोहण किया

कानपुर26जनवरी*74 वां गणतंत्र दिवस माननीय पूर्व विधायक सतीश कुमार निगम जी ने ध्वजारोहण किया

कानपुर नगर में आपको बता दें की काशीराम कॉलोनी में रेशमा बेगम जिन्होंने अपने क्षेत्र की जनता को एकत्रित कर माध्यम से गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते और बधाई देते और यह हम लोगों से अपील करते हैं और अनुरोध करते हमारी देश की एकता के लिए देश की अखंडता के लिए और देश के विकास और तरक्की के लिए हम सब लोग मिलकर अपने संविधान के प्रति जागरूक रहें अधिकारों को खाली न समझें उनके अधिकारों के साथ जो हमारे कर्तव्य है उनका भी ख्याल रखेंगे पूर्व माननीय विधायक जी ने देश में मिलजुल के रहने की अपील की है और संविधान के बारे में बताया कि गणतंत्र दिवस से अपने देश का कानून लागू हुआ था मौके पर उपस्थित रहे ,रेशमा बेगम, छोटू खान ,सैकड़ों क्षेत्र की जनता

Taza Khabar