जिलाधिकारी अपडेट 23 जनवरी 2023 कानपुर नगर।
कानपुर नगर23जनवरी2023*नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।
माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के निर्देश के अनुपालन में दिनांक 5 जनवरी 2023 से 4 फरवरी 2023 तक सड़क सुरक्षा माह का आयोजन जनपद कानपुर में किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती के अवसर पर आज दिनांक 23 जनवरी 2023 को प्रातः 11:00 बजे, कानपुर जनपद के सड़क सुरक्षा समिति के सभी स्टेकहोल्डर के द्वारा मानव श्रृंखला एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्यालय स्तर पर दीनदयाल विद्यालय इंटर कॉलेज नवाबगंज कानपुर में आयोजित किया गया ।इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त बेसिक शिक्षा विद्यालय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय, उच्च शिक्षा के कालेज, पीडब्ल्यूडी कार्यालय, नगर निगम के कार्यालय,अन्य स्थानों एवं पुलिस चौकियों पर मानव श्रृंखला एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, पुलिस आयुक्त कानपुर, श्री बीपी जोगदंड , विशिष्ट अतिथि मंडलायुक्त कानपुर मण्डल, डॉ0 राजशेखर एवं जिलाधिकारी श्री विशाख जी0 की गरिमामय उपस्थिति में लगभग 3000 उपस्थित छात्र छात्राओं द्वारा मानव श्रंखला का आयोजन किया गया। सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कानपुर पुलिस कमिश्नर द्वारा दिलायी गई। विद्यालय के छात्राओं ने सड़क सुरक्षा हेतु एक नाटक प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि परिवहन विभाग के द्वारा 1 महीने का सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिससे सड़क सुरक्षा के सम्बंध लोगो को जागरूक किया जा सके ।
कानपुर जनपद में मानव श्रृंखला का आयोजन तहसील स्तर, ब्लाक स्तर पर किया गया तत्क्रम में जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा अपने अधीनस्थ तहसील एवं ब्लाक स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी के निर्देश पर किया गया है।
इस कार्यक्रम में उप परिवहन आयुक्त पर क्षेत्र डॉ विजय कुमार, सम्भागीय परिवहन अधिकारी श्री राजेश सिंह और विदिशा सिंह, ए आरटीओ सुनील दत्त ,उदयवीर ,अंबुज और मनावेंद्र सिंह , बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री सुरजीत सिंह, परिवहन निगम के अधिकारी गण उपस्थित रहे।

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।