कौशाम्बी20जनवरी*13 दिन बीते वृद्धा की अधजली लाश की विवेचना में रत्ती भर आगे नही बढ़ सकी पुलिस*
*खुले में तैर रहे बृद्धा की मौत के साक्ष्य पुलिस बनी अनजान*
*कौशाम्बी।* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के बदनपुर गंगा नदी कछार में 7 जनवरी को एक वृद्ध महिला की अधजली लाश बोरे में भरी मिली थी शिनाख्त के बाद पुलिस ने बताया कि महिला अंगी देवी उम्र 80 वर्ष पत्नी बचान निवासी काजू थाना चरवा अपने दामाद के घर अमनी लोकीपुर थाना संदीपन घाट में रहती थी और चारपाई के नीचे गोरसी में गर्म राख रख देने से महिला जल गई है घटना में तमाम साक्ष्य महिला के गोरसी की राख से जलकर मौत के मामले में सवाल खड़े कर रहे हैं अधिकारियों के नाम पर दलाल सक्रिय हैं और एक प्रधान ने अधिकारियों को मैनेज कराने के नाम पर वृद्धा की मौत के जिम्मेदारो से 4 लाख रुपए की रकम वसूली है यदि वृद्धा की मौत के जिम्मेदारों तक पुलिस की जांच नहीं पहुंची तो दलाल द्वारा वसूली गई चार लाख की रकम की दाग से खाकी बदनाम हो जाएगी
अब सवाल उठता है कि यदि वृद्धा स्वाभाविक तौर से दुर्घटना में जलकर मर गई है तो उसकी लाश को गुपचुप तरीके से बोरे में भरकर आधी रात को गंगा कछार में फेंकने की क्या जरूरत थी हिंदू रीति-रिवाज से रिश्तेदारों परिजनों के बीच उसका अंतिम संस्कार परिजनों ने करने की क्यों जरूरत नहीं की है वृद्धा की मौत के बाद उसकी लाश को बोरे में भरकर फेंकने के बाद उसके गायब होने की अफवाह फैलाने की क्यो जरूरत पड़ी आखिर इसके पीछे उनकी क्या साजिश थी यह तमाम बिंदु वृद्धा की मौत के बाद लाश फेंकने पर खड़े हो रहे हैं कही संपत्ति पर कब्जा करने के लिए तो वृद्ध को रास्ते से नहीं हटाया गया है यह बड़ी जांच का विषय है और पुलिस ने इस प्रकरण पर यदि सूक्ष्म जांच की तो वृद्धा की मौत से पर्दा जरूर उठेगा जो चौंकाने वाला होगा इस संबंध में विवेचक से बात की गई तो विवेचक ने कहा कि अभी इस मामले में वह कोई जांच नहीं कर सके हैं तहसील और उपनिबंधक कार्यालय के अभिलेख भी नहीं खोजे गए हैं मामले को ठंडे बस्ते में डालकर वृद्धा की मौत के जिम्मेदारों को बचाने का भरसक प्रयास शुरू है शासन प्रशासन को वृद्धा की मौत के मामले को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष जांच कराए जाने की जरूरत है तभी वृद्धा की मौत का रहस्य उजागर होगा।

More Stories
कानपुर देहात28अक्टूबर25*जनसुनवाई में एसपी व एएसपी ने फरियादियों की फरियाद सुन दिए निस्तारण के निर्देश।
नई दिल्ली28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
जयपुर28अक्टूबर25*श्रमिकों से भरी बस के हाईटेंशन लाइन छूने से आग लगने से 2 व्यक्तियों की मृत्यु एवं कई घायल