May 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर20जनवरी*पी०एम० कुसुम योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 में सोलर पम्प स्थापना हेतु शीघ्र सम्पर्क करें।

कानपुर नगर20जनवरी*पी०एम० कुसुम योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 में सोलर पम्प स्थापना हेतु शीघ्र सम्पर्क करें।

कानपुर नगर20जनवरी*पी०एम० कुसुम योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 में सोलर पम्प स्थापना हेतु शीघ्र सम्पर्क करें।

उप कृषि निदेशक श्री चैधरी अरूण कुमार ने किसान भाइयों को सूचित किया है कि पी०एम० कुसुम योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 में सोलर पम्प स्थापना हेतु अतिरिक्त लक्ष्य प्राप्त हुये है, जिसमें जनपद में दिनांक 21 जनवरी, 2023 पूर्वान्ह 11ः00 बजे से पहले आओ पहले पाओ के आधार पर विभागीय वेबसाइट-upagriculture.com पर लक्ष्य पूरा होने तक टोकन की आनलाइन बुकिंग की जायेगी । अतः सोलर पम्प स्थापना हेतु इच्छुक कृषक भाई उक्त वेबसाइट पर अपना टोकन ऑनलाइन बुक कर सकते है।
उन्होंने पात्रता एवं शर्तो के बारे में बताया कि योजना का लाभ उठाने हेतु कृषक को विभागीय वेबसाइट-upagriculture.com पर पंजीकरण होना अनिवार्य है, अनुदान पर सोलर पम्प की ऑनलाइन बुकिंग हेतु विभागीय वेबसाइट-upagriculture.com पर अनुदान पर सोलर पम्प हेतु बुकिंग करें लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन बुकिंग की जायेगी, कृषकों द्वारा सोलर पम्प की बुकिंग जनपद के लक्ष्य की सीमा से 110 प्रतिशत तक पहले आओ पहले पाओ के सिद्धान्त पर की जायेगी। कृषकों को ऑनलाइन बुकिंग के साथ रू0 5000/- टोकन मनी के रूप में ऑनलाइन जमा करना होगा, टोकन कन्फर्म करने के एक सप्ताह के अन्दर कृषकों को अवशेष कृषक अंश की धनराशि का ऑनलाइन टोकन जनरेट कर चालान द्वारा इण्डियन बैंक की किसी भी शाखा में अथवा ऑनलाइन जमा करनी होगी अन्यथा कृषक का चयन स्वतः निरस्त हो जायेगा एवं टोकन मनी की धनराशि जब्त कर ली जायेगी, 2 एच०पी० हेतु 4 इंच, 3 व 5 एच०पी० हेतु 6 इंच तथा 7.5 व 10 एच0पी0 हेतु 8 इंच की बोरिंग होना अनिवार्य है। बोरिंग कृषक की स्वयं की होगी। सत्यापन के समय उपयुक्त बोरिंग न पाये जाने पर टोकन मनी की धनराशि जब्त कर ली जायेगी एवं आवेदन निरस्त हो जायेगा, प्रदेश में सिंचाई हेतु विद्युत रहित क्षेत्रों में प्रयोग किये जा रहे डीजल पम्प अथवा अन्य सिंचाई साधनों को सोलर पम्प में परिवर्तित किया जा सकेगा, दोहित एवं अतिदोहित क्षेत्रों में नये सोलर पम्पों की स्थापना नहीं की जायेगी किन्तु यदि कृषक सूक्ष्म सिंचाई तकनीकी
का प्रयोग करे तो पूर्व से स्थापित डीजल पम्प सेटों को सोलर पम्प में परिवर्तित किया जा सकता है, 22 फीट तक 02 एच०पी० सरफेस पम्प, 50 फीट तक 02 एच०पी० सबमर्सिबल पम्प, 150 फीट तक 03 एच०पी० सबमर्सिबल, 200 फीट तक 05 एच०पी० सबमर्सिबल, 300 फीट की गहराई पर उपलब्ध जल स्तर हेतु 7.5 तथा 10 एच०पी० सबमर्सिबल सोलर पम्प उपयुक्त होते है।
———————-

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.