नई दिल्ली19जनवरी*गणतंत्र दिवस पर वायुसेना के 50 एयरक्राफ्ट बिखेरेंगे छंटा, IAF का एलान
इस साल गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर कर्तव्य पथ पर 50 विमान हिस्सा लेंगे। इसमें नौसेना का आईएल-38 भी शामिल होगा जिसे इस समारोह में पहली और शायद आखिरी बार प्रदर्शित किया जाएगा। यह जानकारी भारतीय वायुसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।
भारतीय वायुसेना के अधिकारी ने कहा, ‘इसे यहां गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान पहली बार और शायद आखिरी बार प्रदर्शित किया जाएगा। यह उन 50 विमानों में शामिल होगा, जो इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।’ अधिकारी के मुताबिक, आईएल-38 भारतीय नौसेना का एक समुद्री विमान है जिसने लगभग 42 वर्षों तक सेवा दी है।
इमरान अली न्यूज़ यूपी आजतक ✍🏻
More Stories
पूर्णिया बिहार16अगस्त25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत धमदाहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा
रोहतास16अगस्त25* राजस्व महाभियान की शुरुआत, जमीन मालिकों को सौंपे पर्चे*