May 1, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

उड़ीसा16जनवरी2023*पुरी जगन्नाथ मंदिर में 'भगदड़', भीड़ में फंसने से दो भक्त हुए बेहोश, ये थी वजह

उड़ीसा16जनवरी2023*पुरी जगन्नाथ मंदिर में ‘भगदड़’, भीड़ में फंसने से दो भक्त हुए बेहोश, ये थी वजह

उड़ीसा16जनवरी2023*पुरी जगन्नाथ मंदिर में ‘भगदड़’, भीड़ में फंसने से दो भक्त हुए बेहोश, ये थी वजह

ओडिशा के जगन्नाथ मंदिर में रविवार को अचानक ज्यादा भीड़ के एकत्रित होने की वजह से भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. इस दौरान दो भक्त बेहोश होकर वहीं गिर गए, जिसके बाद उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पुलिस ने पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बेहोश होने वाले लोगों में एक महिला और एक नाबालिग लड़की शामिल है.

पुलिस के मुताबिक भीड़ में बेसुध होने वाली महिला पुरी जिले के हटगड़िया साही की रहने वाली है. वहीं, नाबालिग लड़की कटक जिले के पीथापुर इलाके की रहने वाली है. घायल अवस्था में दोनों को जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों की हालत फिलहाल स्थिर है.

क्यों हुई अफरा-तफरी?
जगन्नाथ मंदिर में रविवार की सुबह हुई अफरा-तफरी को लेकर मंदिर के एक अधिकारी ने कहा कि मंदिर का सिंहद्वारा जब खोला गया तब वहां भक्तों की भीड़ एकत्रित हो गई. इसी समय भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. उन्होंने बताया कि शनिवार की रात को मकर संक्रांति की वजह से धार्मिक अुष्ठान को पूरा करने में काफी देर हो गया था, इस वजह से सुबह में मंदिर के द्वार भी देरी से खुले.

About The Author

Taza Khabar