*जरूरतमंदों को बांटे कंबल।*
औरैया15जनवरी*- मुख्यमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार की तरफ से वितरण किए गए कंबल।
औरैया ,सहार- क्षेत्र के गांव बंसई में मुख्यमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार की तरफ से शीतलहर के चलते लोगों को सर्दी से राहत दिलाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में असहाय और गरीब वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों महिलाओं को कंबल वितरित किए गए ।धीरे-धीरे बढ़ रही कड़ाके की ठंड एवं सर्दी के मौसम को देखते हुए डॉक्टर प्रेम बाबू दोहरे अध्यक्ष ,शाहनूर प्रधान, सूरज सिंह ,पार्वती आदि लोगों के द्वारा ग्रामीणों कंबल वितरण किए गए ।इस अवसर पर ग्रामीण मौजूद रहे।

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*