कौशाम्बी02जंव2023*कोचिंग से घर लौट रही साइकिल सवार किशोरी को टक्कर मारकर पलटी कार*
*कौशाम्बी* जिले के मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के बाजा पुर के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित कार कोचिंग से घर लौट रही साइकिल सवार किशोरी को टक्कर मारकर पलट गई,हादसे ने छात्रा और कार चालक घायल हो गए।
घटनाक्रम के मुताबिक मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के बाजापुर के पास कोचिंग से लौट रही साइकिल सवार किशोरी को टक्कर मारने के बाद कार सवार भी कार समेत खाई में पलट गया,हादसे के बाद पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को बाहर निकाला,ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहूँची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

More Stories
वाराणसी28अक्टूबर25*हिमांशु नागपाल को वाराणसी का नगर आयुक्त बनाया गया है
मिर्जापुर28अक्टूबर25* कमिश्नर IAS बालकृष्ण त्रिपाठी का तबादला
मुम्बई28अक्टूबर25*सोने की कीमत पिछले 8 दिनों में 10,420 रुपए घटकर आज 1,19,164 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गई है।