औरैया 29 दिसम्बर *यूपीएल एन टी पी सी औरैया के द्वारा बृद्धाश्रम आनेपुर को 01 वाटर कूलर,01 गीजर, 03 हैट एयर ब्लोअर प्रदान किये।
यूपीएल एन टी पी सी औरैया के द्वारा सीएसआर 2022-23 के तहत ऑक्सफोर्ड शिक्षा प्रसार संस्थान द्वारा संचालित माधव हैप्पी ओल्ड एज होम आनेपुर औरैया को 01 वाटर स्टोरेज कुलर क्षमता 80 लीटर, 01 गीजर क्षमता 25 लीटर और 03 हॉट एयर ब्लोअर प्रदान किए गए। एनटीपीसी के जागृति महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती सरोज अहलावत के कर कमलों से प्रदान किया गया। एवं समस्त वृद्धजनों का आशीर्वाद प्राप्त किया एवं वृद्धजनों से वादा किया कि हम हर संभव आपकी सेवा करने के लिए आते रहेंगे और आपका आशीर्वाद लेते रहेंगे इसी बीच यूपीएल के आवासीय प्रबंधक श्री संतोष कुमार पाण्डेय जी ने समस्त वृद्धजनों का आशीर्वाद लिया वा उप प्रबंधक मानव संसाधन श्री प्रदीप कुमार जी ने समस्त वृद्धजनों का आशीर्वाद लिया व माधव हैप्पी ओल्ड एज होम के डायरेक्टर महोदय श्री राजवर्धन शुक्ला जी का औरैया जनपद मे वृद्धाश्रम खोलने के लिए का तहेदिल से धन्यवाद किया माधव हैप्पी ओल्ड एज होम के प्रबंधक द्वारा यू पी एल के इस उत्कृष्ट कार्य के लिए तहेदिल से धन्यवाद दिया। इस शुभ अवसर पर समस्त वृद्धजन एवं हिमांशु मिश्रा वा यूपीएल के एनटीपीसी के वरिष्ठ प्रबंधक मानव संसाधन श्री डी विजय कुमार, एनटीपीसी जागृति महिला मंडल की मेंबर्स, यूपीएल के अपर प्रबंधक श्री अनुपम श्रीवास्तव, एवम् अन्य अधिकारी, मनोज कुमार, सुमित दास, अंकित गौतम, त्रिनाथ शर्मा, रोविन पोरवाल, नितेश, दानिश, अजय बुंदेला और प्रेम नारायण अनेकों लोग उपस्थित थे।
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*