WHRO/INFO
दिल्ली28दिसम्बर*सम्माननीय एडवोकेट लक्ष्मी राव ( l.N. RAO, FORMER DCP DELHI) को संगठन का लीगल एडवाइजर मनोनीत किया गया है।
दिल्ली पुलिस मे उनके महान योगदान व सेवाकाल को आज भी पूरा देश याद करता है। राजौरी गार्डन का बृजमोहन त्यागी एनकाउंटर जिसमें उन्हें तीन गोलिया लगी लेकिन बदमाश को ढेर किया, उसके बाद करीब 26 एनकाउंटर करके अपराध जगत में दिल्ली पुलिक का खौफ पैदा करने वाले जांबाज पुलिस अधिकारी रहे श्री राव अब एक वरिष्ठ अधिवक्ता है और उन्हें हम अक्सर टीवी चैनल्स पर डिबेट में भी देखते हैं। मानवता की सेवा करने वाले इस देशभक्त पूर्व डीसीपी को संगठन से जोडकर उनकी सेवाएं जररतमंदों व गरीबों को भी मिल सकेंगी। स्वागत । आप में से भी जो मित्र वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओर्गेनाइजेशन ज्वाइन करना चाहते हैं। वो वटसअप करके औपचारिकताओं व नियमो की जानकारी लें। WHATSAPP/7011490810/WHRO
More Stories
मथुरा 7 जुलाई 25 को 6:30 बजे मथुरा के राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट
मंगलवार-08- जुलाई – 2025
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*