पंजाब 27 दिसम्बर *वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में लंगर लगाया
अबोहर, 27 दिसंबर (शर्मा/सोनू): पुलिस प्रशासन की ओर से नगर थाना 1 के बाहर छोटे साहिबजादों की याद में वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में लंगर लगाया। इस मौके पर राहगिरों को चाय, ब्रैड, दाल-फुलका का लंगर वितरित किया गया। इस कार्य में नगर थाना 1 प्रभारी गुरमीत सिंह, सबइंस्पैक्टर रविंद्र शर्मा, सहायक एडीशनल एसएचओ सर्बजीत सिंह, एएसआई गुरमेल सिंह, हैडमुंशी बंशी लाल, एएसआई सतपाल, एएसआई सुखविंद्र सिंह, सदर थाना के प्रभारी इकबाल सिंह, ट्रैफिक प्रभारी सुरिंद्र सिंह, शेर सिंह किकरखेड़ा, राजपाल, एएसआई जरनैल सिंह व अन्य पुलिस पार्टी तथा आस-पास के दुकानदारों का विशेष सहयोग रहा।
फोटो:2, लंगर बनाते व वितरित करते।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
आगरा17अक्टूबर25*ऑथेंटिक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट का प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया
वाराणसी17अक्टूबर25*वाराणसी में महिला थाना कोतवाली की प्रभारी को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया
लखीमपुर खीरी17अक्टूबर25*लखीमपुर खीरी की आज की कुछ अन्य प्रमुख खबरें-