बाराबंकी25दिसम्बर*पूर्व मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने अजय कुमार अज्जी को गुलदस्ता भेट क्रिसमस की बधाई दी*
मेराज अहमद
आज दिनांक 25 दिसम्बर 2022 को क्रसमस डे के मुबारक मौके पर समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सिंह गोप जी के बहुत ही करीबी दोस्त/भाई अजय वर्मा अज्जी के घर पहुंच कर पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप ने गुलदस्ता भेंट कर क्रसमस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
इस मौके पर पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने कहा कि आज क्रस्मस का त्योहार पूरे विश्व में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।जगह जगह मिठाईयां बांटी जा रही है। स्कूलों और चर्चों में सजावट की जा रही हैं।यह खुशियों का त्यौहार देश वासियों के जीवन में नई सौगात लेकर आए।मै ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि देश व प्रदेश में अमन चैन कायम रहे।
इस मौके पर बधाई देने वालों में मुख्य रूप से पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, पूर्व अध्यक्ष डा कुलदीप सिंह, अजय वर्मा बबलू,हशमत अली गुड्डू, नसीम कीर्ति,मनोज सिंह,संतोष कुमार रावत,आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।
More Stories
लखनऊ14जुलाई25*नेपाल सीमा को इस्लामिक लैंड बनाने की थी तैयारी
# नई दिल्ली14जुलाई 25गाजियाबाद: कांवड़ मार्ग पर जूस में पेशाब मिलाने का मामला, दो विक्रेता गिरफ्तार
🛑लखनऊ14जुलाई25*यूपी एटीएस की पूछताछ में पता चला है कि उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि छांगुर बाबा कई प्रदेशों में धर्मांतरण का रैकेट चला रहा था।