औरैया 07 दिसंबर2022*महिलाओ को आत्मनिर्भर होने के लिए आयोजित की कार्यशाला।
आज ग्राम कखावतू में सक्षम संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुमन चतुर्वेदी ने महिलाओ को आत्मनिर्भर होने के लिए आयोजित की कार्यशाला।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपेक्षा महिला बाल विकास समिति संयोजिका रीना पांडे जी और कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर ओमपाल जी ने मार्गदर्शन किया। रीना पांडे जी ने महिलाओ को एफपीओ और खेती से कैसे रोजगार कर सकते है, बताया। डॉक्टर ओमपाल जी ने घर में बने दाल मसाला सभी मसाला को बनाकर महिलाए रोजगार कर सकती है ।
महिला किसान सुनीता ने बताया की उसने फूलो की खेती को कैसे आजीविका का साधन बनाया। सुमन चतुर्वेदी ने कहा कि दिव्यांगता को अभिशाप न समझे । गर्भावस्था से ही सही देखभाल से भी स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया जा सकता है। सक्षम की कार्ययोजना के बारे में विस्तार से बताया । बहुत सारे घरेलू रोजगार के बारे में बताया। सक्षम पूरे भारत में दिव्यांग जनों के हितार्थ समर्पित है।
कार्यक्रम में लगभग 30महिलाओं ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में राधिका शीला सुशीला मीरा नीतू आदि महिलाओ ने प्रतिभाग किया।
रिपोर्टर सत्य प्रकाश वाजपेई यूपी आजतक
More Stories
उन्नाव5जुलाई25*समाधान दिवस पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व एसडीएम सफीपुर ने जनसुनवाई की।
उन्नाव5जुलाई25*डीएम एवम एसपी ने तहसील बांगरमऊ में बैठकर की जनसुनवाई।
मुम्बई5जुलाई25*मुंबई से बड़ी सियासी हलचल*20 साल बाद एक मंच पर राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे