औरैया 07 दिसम्बर *जुआ में रुपये हारने पर युवक ने लगाई फाँसी, मौत*
*फफूंँद,औरैया।* थाना क्षेत्र के गांव तुलसीपुर में जुआ में रुपये हारने के वाद घर मे पत्नी से झगड़ा कर लिया। पत्नी के कुछ कहने पर उसने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पत्नी की चीख पुकार सुनकर पड़ोस के लोग आ गये, जिन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुची पुलिस ने शव का पंचायत नामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के गांव सिन्दुरिया आलमपुर निवासी हरवंश लाल का 25 वर्षीय पुत्र पवन कुमार की लगभग एक वर्ष पूर्व मोहिनी से शादी हुई थी। पवन कुमार शराब व जुआ का आदी था। जिसको लेकर पवन कुमार मंगलवार को पत्नी से सुबह झगड़ा करके रुपये लेकर घर से चला गया। जहां पर उसने जुआ खेला और जुआ में रुपये हार गया। जिसके वाद वह घर पर आया और पत्नी ने जब रुपये के बारे में पूछा तो उसने पत्नी से झगड़ा करने के वाद कमरे में जाकर अंदर से कुंडी लगाकर पंखा के कुंडा में रस्सी से फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली। पत्नी के देखने पर चीख पुकार की आवाज सुनकर मौके पर पहुचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंच थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार पांडेय ने जांच पड़ताल की और बताया पति पत्नी का किसी बात को लेकर आपसी झगड़े के चलते आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शव का पंचायत नामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
More Stories
पूर्णिया बिहार5फरवरी25* ऑपरेशन मुस्कान के तहत 51 मोबाइल उनके स्वामी को सुपुर्द।
पूर्णिया बिहार 5फरवरी25* एक गांजा तस्कर को 380 ग्राम गांजा साथ गिरफ्तार।
दिल्ली05फरवरी25*यूपीआजतक पर मिशन आज़ाद के फाउंडेशन राष्ट्रीय महासचिव से खास मुलाकात