औरैया 07 दिसम्बर *जुआ में रुपये हारने पर युवक ने लगाई फाँसी, मौत*
*फफूंँद,औरैया।* थाना क्षेत्र के गांव तुलसीपुर में जुआ में रुपये हारने के वाद घर मे पत्नी से झगड़ा कर लिया। पत्नी के कुछ कहने पर उसने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पत्नी की चीख पुकार सुनकर पड़ोस के लोग आ गये, जिन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुची पुलिस ने शव का पंचायत नामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के गांव सिन्दुरिया आलमपुर निवासी हरवंश लाल का 25 वर्षीय पुत्र पवन कुमार की लगभग एक वर्ष पूर्व मोहिनी से शादी हुई थी। पवन कुमार शराब व जुआ का आदी था। जिसको लेकर पवन कुमार मंगलवार को पत्नी से सुबह झगड़ा करके रुपये लेकर घर से चला गया। जहां पर उसने जुआ खेला और जुआ में रुपये हार गया। जिसके वाद वह घर पर आया और पत्नी ने जब रुपये के बारे में पूछा तो उसने पत्नी से झगड़ा करने के वाद कमरे में जाकर अंदर से कुंडी लगाकर पंखा के कुंडा में रस्सी से फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली। पत्नी के देखने पर चीख पुकार की आवाज सुनकर मौके पर पहुचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंच थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार पांडेय ने जांच पड़ताल की और बताया पति पत्नी का किसी बात को लेकर आपसी झगड़े के चलते आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शव का पंचायत नामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
More Stories
लखनऊ4जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
देवरिया4जुलाई25″अगर मैं अपनी पर आया तो सबको ठीक कर दूंगा”
आगरा4जुलाई25*छात्रा की अश्लील फोटो एआई से बनाई, गैंगरेप के बाद फार्महाउस में किया बंधक*