April 20, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 07 दिसम्बर *डीएम ने बलिदान दिवस पर शहीद स्थल पर पर पुष्पचक्र व दीपदान किया*

औरैया 07 दिसम्बर *डीएम ने बलिदान दिवस पर शहीद स्थल पर पर पुष्पचक्र व दीपदान किया*

औरैया 07 दिसम्बर *डीएम ने बलिदान दिवस पर शहीद स्थल पर पर पुष्पचक्र व दीपदान किया*

*शहीदों के कारण ही आज हम खुली सांस ले पा रहे हैं-डीएम*

*औरैया।* जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने बलिदान दिवस के अवसर पर महामाई मंदिर क्षेत्र स्थित शहीद स्थल पर पुष्पचक्र व दीपदान कर प्रथम स्वाधीनता संग्राम के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इन शहीदों के कारण ही आज हम खुली सांस ले पा रहे हैं, जिन्होंने अपने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने कहा कि शहीदों की यादों को संजोकर रखने के लिए भारत प्रेरणा मंच द्वारा संजोकर रखी गई यादों के लिए धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ। उन्होंने कहा कि आपकी टीम ने इस जनपद के स्वतंत्रता सेनानियों की यादों को संभाल कर रखने की बहुत बड़ी लड़ाई लड़ी है। उन्होंने महामाई मंदिर क्षेत्र में हुए युद्ध इतिहास को बैटल आफ हरचंदपुर नाम से दर्ज कराया।
जिलाधिकारी ने सभी स्थानीय लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आगे भविष्य में शहीद स्मारक स्थल की साफ-सफाई एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी आप सभी को निभानी है। उन्होंने कहा कि शहीदों को याद करके अपने विश्वास को जगाएं और अपने क्षेत्र के लिए अच्छा कार्य करके दिखाएं। जीवन में यदि कोई अच्छा कार्य करते हैं तो आलोचना तो होती हैं, उसकी परवाह न करें, क्योंकि जो आलोचना करते हैं वह जीवन में कभी भी सफल व्यक्ति नहीं बनते। इसलिए कोई भी अच्छा कार्य करने के लिए अपनी सोच को भी अच्छा बनाना पड़ेगा तभी कार्य में सफलता मिलेगी। जिलाधिकारी ने मंदिर प्रांगण की बांउण्ड्रीवाल बनाने की स्वीकृति देते हुए कहा कि आप सभी को मंदिर परिसर की साफ-सफाई के साथ-साथ सुरक्षा का भी ध्यान रखना है। मंदिर भी हमारा घर है जहां पर कभी भी आ जा सकते हैं तो घर को साफ रखना भी हमारी और आपकी जिम्मेदारी बनती है। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा भावपूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये। उक्त अवसर पर भारत प्रेरणा मंच के महामंत्री अविनाश अग्निहोत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा अंग्रेजों के विरुद्ध लड़ी गई लड़ाई के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि जनपद में ग्राम बीजलपुर व सदर तहसील में लड़ी गई लड़ाई का भी वर्णन किया। कार्यक्रम का संचालन भारत प्रेरणा मंच के अध्यक्ष अजय अंजाम ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अछल्दा ब्लाक प्रमुख शरद राणा, खंड विकास अधिकारी अछल्दा, ग्राम प्रधान, भारत प्रेरणा मंच के सदस्य व स्थानीय लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।

About The Author

Taza Khabar