[06/12, 13:12] +91 79062 00779: 20 साल का नगर निगम में मेयर का कार्यकाल
बेबी रानी मौर्य, किशोरीलाल माहौर,अंजुला माहौर,इंद्रजीत सिंह आर्य-ये मेयर एससी कोटे से लगातार,अब आइए परिसीमन पर 5 साल के बाद जनरल सीट हो गई 2017में,जनरल से मेयर नवीन जैन,22 में परिसीमन बदला फिर सीट होगई एस सी,इस बीच ओबीसी कोटे का परिसीमन कहाँ गया गौर करिए bjp केवल ओबीसी और जनरल का उपयोग बोट के लिए करती है।
[06/12, 14:01] +91 97603 93942: आगरा : आगरा पुलिस कमिश्नरेट बनने के कारण पुलिस को मजिस्ट्रेटी शक्तियां मिल गई है ।अब इन शक्तियों के प्रयोग के लिए कोर्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अनुमान है कि नव वर्ष से पुलिस आयुक्त ,अपर पुलिस आयुक्त समेत अन्य अधिकारी अपनी कोर्ट में सुनवाई शुरू कर देंगे। कोर्ट के लिए जगह चिन्हित हो गई है। पुलिस लाइन परिसर स्थित पुराने सभागार में एक कोर्ट बनाई जा रही है, जबकि दूसरी कोर्ट रिजर्व पुलिस लाइन परिसर के कोविड कोविड वार्ड की बैरक में बनाई जा रही है। उक्त बैरक में दो कोर्ट बनाई जा रही हैं। पुराने सभागार में पुलिस आयुक्त की कोर्ट लगेगी ।वहीं कोविड वार्ड बैरक में अपर पुलिस आयुक्त की कोर्ट लगेगी। पुलिस आयुक्त डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि अस्पताल और कलेक्ट्रेट स्थित पुराने पुलिस कार्यालय में चार कोर्ट बनाई जा रही हैं ।यहां पर डीसीपी सुनवाई करेंगे, एसीपी कोर्ट का विस्तार धीरे-धीरे किया जाएगा ।कानून व्यवस्था सुधारने के लिए जिले को तीन जोन, नगर, पूर्वी और पश्चिमी जोन में बांटा गया है। यहां आवश्यकता के अनुसार कोर्ट स्थापित की जाएगी। एक कोर्ट एडीशनल डीसीपी की बनाया जाना प्रस्तावित है।
[06/12, 14:56] +91 97603 93942: आगरा : भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के पूर्व कार्यवाहक कुलपति के ससुराल वाले एसटीएफ के रडार पर हैं । शाहगंज में रहने वाले उनके ससुराल वालों से एसटीएफ पूछताछ करने की तैयारी कर रही है ।इसके लिए उन्हें नोटिस जारी किया गया है। ससुराल वालों से एसटीएफ बैंक खातों के बारे में जानकारी करेगी । इसके बाद वह इन खातों में आई रकम की छानबीन करेगी । जिससे यह पता लगाया जा सके कि पूर्व कुलपति ने रिश्तेदारों के नाम पर गड़बड़ तो नहीं की है । पूर्व कार्यवाहक कुलपति विनय पाठक के विरुद्ध लखनऊ में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का अभियोग दर्ज है । इसकी जांच लखनऊ एसटीएफ कर रही है ।इसमें आगरा इकाई भी साक्ष्य जुटा रही है ।एसटीएफ के सूत्रों के अनुसार विनय पाठक के ससुराल वाले शाहगंज में रहते हैं ।उनके साले रेलवे मे अधिकारी रहे हैं ।पत्नी के बाबा पुलिस अधिकारी रहे हैं। ससुराल पक्ष के कुछ रिश्तेदार विदेश में भी रहते हैं ।एसटीएफ ने सोमवार को ससुराल के कुछ लोगों को नोटिस जारी किए हैं ।उनसे जानकारी मांगी है ।यह पता लगाया जा रहा है कि ससुराल वालों के खाते और लाकर किन बैंक में है ।इसके अलावा एसटीएफ ने साक्ष्य जुटाने के लिए आधा दर्जन से अधिक लोगों को अपने रडार पर लिया है। उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। कार्यवाही के डर से विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने मोबाइल पर बात करना बंद कर दिया है ।वह व्हाट्सएप कॉल पर बात कर रहे हैं ।कर्मचारियों ने छात्र नेताओं से भी दूरी बना ली है।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।