अयोध्या02दिसम्बर2022*विधुत कर्मियों की हड़ताल का दिखा असर*
*विद्युत आपूर्ति बंद होने के बाद पूरा शहर अंधेरे में डूब गया*
*मार्केट दुकान समेत घरों में लोग मोमबत्तियां तलाशते नजर आए*
*अयोध्या।*
15 सूत्री मांगों को लेकर विद्युत कर्मी बीतेेेे 3 दिनों से हड़ताल पर है। विधुत कर्मियों की हड़ताल का असर गुरुवार की शाम 33 हजार की लाइन बंद होने के बाद दिखाई पड़ा।विद्युत वितरण खंड रुदौली के विद्युत उपकेंद्र रुदौली शहर,विद्युत वितरण केंद्र रुदौली ग्रामीण के लगभग डेढ़ लाख की आबादी प्रभावित हुई है।
15 सूत्री माँग पूरी न होने से अधिशासी अभियंता रुदौली,उपखंड अधिकारी रुदौली,उपखंड अधिकारी पटरंगा,अवर अभियंता रुदौली शहर,अवर अभियंता रुदौली देहात,अवर अभियंता बाबा बाजार,अवर अभियंता सुजागंज,अवर अभियंता बीपी मवई,अवर अभियंता पटरंगा,अवर अभियंता सैदपुर समेत लाइनमैन और संविदा कर्मी के साथ ठेका कर्मचारी भी हड़ताल पर हैं। विद्युत उप केंद्रों पर एसएसओ शिफ्ट के अनुसार काम कर रहे हैं।अधिशासी अभियंता रुदौली आर के मौर्या ने बताया विद्युत संगठन की मांग पर बीते 3 दिनों से कर्मी हड़ताल पर हैं।33 हजार की विद्युत लाइन शट डाउन करा दी गई है।फाल्ट होने की दशा में जनहानि न होने पाए इस वजह से लाइन ब्रेक है।कहा की विद्युत कर्मियों की प्रदेश व्यापी हड़ताल है।सभी विद्युत केंद्रों पर एसएसओ काम कर रहे हैं।फील्ड के कर्मचारी समेत अधिकारी भी हड़ताल पर हैं।विद्युत कर्मियों की हड़ताल के बाद गुरुवार की शाम 5 बजे विद्युत आपूर्ति बंद होने के बाद पूरा शहर अंधेरे में डूब गया और मार्केट दुकान समेत घरों में लोग मोमबत्तियां तलाशते नजर आए।
More Stories
मध्यप्रदेश07जुलाई25*पटौदी परिवार को बड़ा झटका, सैफ अली खान ने भोपाल में अपनी 15,000 करोड़ रुपये की पैतृक संपत्ति खो दी।*
*दिल्ली07जुलाई25*भारत में बनेगा रूसी Su-57E, Su-35M की भी होगी सप्लाई..!*
मथुरा 7 जुलाई 25*थाना माँट पुलिस द्वारा एक नफर वाँछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।