औरैया30नवम्बर2022*पत्रकार को असहनीय पितृ शोक*
*ह्रदय गति रुकने से पत्रकार के पिता का हुआ निधन*
*नहीं रहे बाल विकास स्कूल के प्रधानाचार्य*
*ककोर,औरैया।* बुधवार को पत्रकार विकास अवस्थी के पूज्य पिता की ह्रदय गति रुकने से असमय निधन हो गया।पत्रकार के पिता राजेंद्र अवस्थी (65) वर्ष निजी विद्यालय बाल विकास ज्ञान मंदिर ककोर संचालित करते थे। वह सरल स्वभाव एवं मिलनसार शख्सियत के धनी थे। उनके निधन से अपूरणीय क्षति हुई है, जिसके कारण क्षेत्र वासियों में इस घटना को सुनकर हैरान हैं। निजी विद्यालय की नींव का श्रेय श्री अवस्थी को दिया जाता है। पत्रकार के पिता सदैव ही सरल स्वभाव के मिलनसार व्यक्ति थे। उनकी इस घटना पर विद्यालय परिवार व ककोर के आस-पास के पढ़ाए हुए छात्र-छात्राएं स्तब्ध व शोकाकुल है। इन्होंने ने अपना जीवन शिक्षा विभाग को समर्पित कर दिया। विकास अवस्थी अपने पिता के इकलौते पुत्र है। इस समय पूरा परिवार गमगीन है। उनके इस असमय निधन से सभी हैरान हैं। उन्हें श्रद्धांजलि देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है। वही क्षेत्र के गणमान्य, संभ्रांत, वरिष्ठ एवं बुद्धिजीवियों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।
More Stories
🛑हरिद्वार:14जुलाई25* सावन का पहला सोमवार शिवभक्तों के लिए खास महत्व रखता है।
मथुरा 14 जुलाई 25*क्षेत्राधिकार मथुरा द्वारा श्रावण माह के प्रथम सोमवार के दृष्टिगत से मंदिरों की व्यवस्था का निरीक्षण किया
लखनऊ14जुलाई25*पूर्व पुलिस महानिदेशक प्रशान्त कुमार ने टैगोर लाइब्रेरी को 227 पुस्तकें उपहार में दी*